Kashipur news : काशीपुर की शान जाने-माने कवि अनिल सारस्वत ने दुनिया को किया अलविदा
अज़हर मलिक
काशीपुर शहर के जाने माने कवि अनिल सारस्वत का आज दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया।
अनिल सारस्वत वीर रस के सुप्रसिद्ध कवि थे और देशभर में आयेजित होने वाले कवि सम्मेलनों में प्रतिभाग करते थे। फ्रलैक्सीटफ में लेख अधिकारी के पद पर कार्य करने वाले अनिल सारस्वत हर माह अपने वेतन से शहीद परिवार को सम्मानित करने का कार्य करते थे। अब तक 49 शहीद परिवारों को अपनी निजी सैलरी से सम्मानित कर चुके थे।