Kashipur news : उप नेता प्रतिपक्ष ने किया आबादी वाले क्षेत्र का दौरा
अज़हर मलिक
काशीपुर खटीमा विधायक ने उप नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व पार्षद अब्दुल कादिर व पार्षद संघ अध्यक्ष रूबी सैफी के अनुरोध पर वार्ड नंबर 12 लक्ष्मीपुर पट्टी में ढेला नदी से हो रहे कटाव में आबादी वाले क्षेत्र का दौरा किया। सोमवार को पूर्व पार्षद अब्दुल कादिर समेत लोगों ने उप नेता प्रतिपक्ष को ज्ञापन सौंपकर बताया कि काशीपुर के सबसे बड़े दो ज्वलंत मुद्दे हैं।
जिसमें पहला करीब तीन किलोमीटर लंबी लक्ष्मीपुर माइनर को कवर्ड करना है। जिसके प्रस्ताव कई बार नगर निगम द्वारा शासन प्रशासन को भेजे जा चुके हैंए लेकिन अभी तक कोई भी कार्यवाही नहीं हुई है। जिस वजह से शहर की जनता को जलभराव की समस्या से जूझना पड़ रहा है। दूसरी ओर ढेला नदी आबादी वाले क्षेत्रें में लगातार कटाव कर रही है।
जिस पर सरकार व प्रशासन कोई ध्यान नहीं दे रही है। कटाव के कारण कोई भी बड़ी अनहोनी हो सकती है। बताया कि कई बार क्षेत्रीय जनता और उनके द्वारा ढेला नदी आबादी वाले क्षेत्र पर पक्की सीमेंटेड पिचिंग बनाने को लेकर बात की गई है लेकिन कोई भी कार्यवाही सरकार द्वारा नहीं की जा सकी है।
उपनेता प्रतिपक्ष कापड़ी ने इस बार के विधानसभा सत्र में दोनों मुख्य मुद्दों को उठाने और सरकार से जवाब लिए जाने का पूर्ण आश्वासन दिया। उन्होंने भाजपा मेयर के साथ.साथ भाजपा विधायक और भाजपा सांसद पर तंज कसते हुए कहा कि ट्रिपल इंजन की सरकार के होते हुए इंजन आपस में एक दूसरे को विपरीत दिशा में खीच रहे हैं।
स्थानीय निकाय चुनाव के मद्देनजर उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने स्थानीय निकाय चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी हैं।
इस दौरान कांग्रेस महानगर अध्यक्ष संदीप सहगल, मुशर्रफ हुसैन, आसिफ रजा, पूर्व पार्षद अब्दुल कादिर, पार्षद संघ अध्यक्ष रुबी सैफी, तौकीर अंसारी, ताहिर चौधरी, मोहसिन सिद्दकी, सरफराज सैफी, इरशाद, विलाल, शाह आलम, नौशाद हुसैन, राशिद फारुकी, इरशाद सैफी, सलमान सैफी आदि उपस्थित थे।