Kashipur viral : वन विभाग की टीम पर रिश्वत मांगने का आरोप वीडियो वायरल
अज़हर मलिक
Viral news : प्रदेश के मुखिया पुष्कर सिंह धामी के गृह जनपद में एक बार फिर वन विभाग की टीम सुर्खियों में है एक बार फिर से वन विभाग की टीम के साथ खनन वाहन स्वामियों के साथ नोक झोंक होती हुई दिखाई दे रही है। वायरल वीडियो में साफ़ तौर पर देख और सुना जा सकता है। की कैसे फॉरेस्ट विभाग की टीम पर कुछ वाहन स्वामी आरोप लगाते हुए दिखाई रहे हैं। की हमसे 3000 की मांग की गई है। वीडियो में सुना जा सकता है कि वीडियो में बोला जा रहा है नंबर 2300,जो वन विभाग की गाड़ी बताई जा रही है।
https://youtu.be/xyQp0TPGWe4
बरहाल वीडियो में साफ तौर से दिखाई दे रहा है कि पीले नंबर प्लेट की बोलेरो गाड़ी जिसके आगे फॉरेस्ट भी लिखा हुआ है। उसी गाड़ी के ड्राइवर के ऊपर आरोप लगाते हुए वाहन स्वामी दिखाई दे रहे हैं। 1 मिनट 30 सेकंड की यह वायरल वीडियो कब की है और कहां की है इस बात की अभी हम पुष्टि नहीं करते लेकिन वायरल वीडियो को अगर ध्यान से सुना जाए तो उससे अनुमान लगाया जा सकता है कि वन विभाग की टीम बन्नखेडा क्षेत्र की है।
अगर वाहन स्वामियों के आरोप बेबुनियाद है तो वन विभाग के अधिकारियों को भी ऐसे वाहन स्वामियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई अमल में लानी चाहिए।
और अगर आरोपों में सच्चाई है तो वन विभाग के अधिकारियों को ऐसे कर्मचारियों के खिलाफ दी कार्रवाई करनी चाहिए ताकि भविष्य में अपने अधिकारो का गलत इस्तेमाल ना करें।