तेंदुए को पकड़ने के प्रयास तारीफे काबिल, अन्य विभागों के काम भी कर रहा वन विभाग

Advertisements

तेंदुए को पकड़ने के प्रयास तारीफे काबिल,अन्य विभागों के काम भी कर रहा वन विभाग

अज़हर मलिक 9568044703
काशीपुर : उधम सिंह नगर के काशीपुर क्षेत्र में लंबे समय से तेंदुए की सूचना मिल रही है जिसको लेकर वन विभाग भी अलर्ट दिखाई दे रहा है वन विभाग द्वारा तेंदुए को पकड़ने के लिए जगह-जगह पिंजरे भी लगा दिए गए हैं लेकिन तेंदुआ अभी तक इन फिजाओं में कैद नहीं हुआ, गाय और कुत्तों को तेंदुआ लगातार शिकार बना रहा है
और अब तेंदुआ सुमसाम, सन्नाटे वाले क्षेत्र को छोड़कर आबादी वाले क्षेत्रों में अपनी दस्तक देता हुआ दिखाई दे रहा है, काशीपुर के ग्राम मानपुर क्षेत्र में तेंदुआ होने की सूचनाएं सबसे ज्यादा मिल रही है , तेंदुए के इस आतंक से निजात दिलाने के लिए वन विभाग टीम ने इस क्षेत्र में लगभग पांच पिंजरे भी लगाए हैं, पर पिंजरे में तेंदुआ फसता हुआ दिखाई नहीं दे रहा, आबादी वाले क्षेत्रों में तेंदुए की दस्तक से अब स्थानीय लोगों में डर का माहौल बनने लगा है और लोगों ने अब अपने खेतों में जाना और घर से निकलना भी बंद कर दिया है, सड़कों पर आसानी से तेंदुआ घूमता हुआ दिखाई दे जाता, आबादी वाले क्षेत्रों में तेंदुए के आने की मुख्य कारणों में से एक कारण सड़क किनारे लंबी लंबी झाड़ियां होना भी हैं,  अगर समय रहते जिम्मेदार विभाग और ग्राम प्रधान के थोड़े से प्रयास हो जाते तो यह झाड़ियां इतनी लंबी लंबी उम्र नहीं पाती और शायद आबादी वाले क्षेत्रों में तेंदुआ अपनी दस्तक भी ना दे पाता, फिर भी रिहायशी इलाकों में तेंदुए की दस्तक बरकरार है ,लेकिन जिम्मेदार विभाग  के गैर जिम्मेदार अधिकारी अब तक साफ सफाई कराने की जहमत तक नहीं कर रहे, शायद इंसानी जिंदगी अधिकारियों के लिए कीमतीनहीं,

फिर भी कहा जाता है कि हर अधिकारी एक जैसा नहीं होता काशीपुर के वन क्षेत्रीय अधिकारी ललित आर्य अपनी जिम्मेदारी के साथ साथ अपना इंसानी फर्ज भी निभाते हुए दिखाई दे रहे हैं, रात भर तेंदुए को पकड़ने की मशक्कत और सुबह होते ही सड़कों की साफ-सफाई कराने का काम भी अब वन विभाग के अधिकारी करते हुए दिखाई दे रहे हैं इतना ही नहीं साफ सफाई के साथ-साथ ग्राम वासियों के साथ मीटिंग को का दौर भी लगातार जारी है वन विभाग की टीम पूरी तरह लोगों को बचाने के लिए प्रयास में जुटी है अपनी जिम्मेदारी से दो कदम आगे बढ़कर दूसरे विभागों के कामों को देखते हुए क्षेत्र में वन विभाग की पूरी टीम की प्रशंसा हो रही है

ललित आर्य …. वन क्षेत्रीय अधिकारी काशीपुर

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *