Ramnagar news : महाविद्यालय में धूमधाम से मनाया गया गणतन्त्र दिवस

Advertisements

Ramnagar news : महाविद्यालय में धूमधाम से मनाया गया गणतन्त्र दिवस

मौहम्मद कैफ खान

 

Advertisements

रामनगर 74वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर आज दिनांक 26 जनवरी, 2022को पीएनजी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामनगर में ध्वजारोहण प्राचार्य प्रोफेसर(डॉ.)एम.सी.पाण्डे द्वारा किया गया।ध्वजारोहण के पश्चात समारोहक लेफ्टिनेंट(डॉ.) डी.एन.जोशी ने निदेशक उच्च शिक्षा उत्तराखंड के संदेश का वाचन किया जिसमें गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई देते हुए राष्ट्रीय पर्व पर एकजुट होकर राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत, अनुशासित नागरिक के रूप में श्रद्धावनत होकर भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन के यशस्वी वीर शहीदों, वीरांगनाओं एवं जननायकों को पुष्पांजलि समर्पित कर उनके त्याग, बलिदान एवं राष्ट्र प्रेम की भावना से प्रेरित होकर भारत राष्ट्र के मूल्यों, उद्देश्यों एवं आदर्शों को अपनाने का संकल्प लेने की बात कहकर विद्यार्थियों से उच्च शिक्षा, रोजगार एवं कौशल विकास में पूर्ण मनोयोग से उत्तम प्रयास की आशा व्यक्त की तथा कोरोना वैश्विक महामारी से बचाव हेतु शासन द्वारा निर्गत नियमनिर्देशों का अनुपालन कर मजबूत लोकतन्त्र हेतु अपनी भूमिका निर्वहन के लिए आह्वान किया।

 

 

 

 

इससे पूर्व 79 व 24 यूके.बटालियन के एनसीसी कैडेट्स ने एएनओ लेफ्टिनेंट (डॉ.)डी.एन.जोशी व लेफ्टिनेंट (डॉ.) कृष्णा भारती के निर्देशन में मार्चपास्ट कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। प्राचार्य एवं समस्त महाविद्यालय परिवार द्वारा शौर्य दीवार पर वीर शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित कर उनका स्मरण किया गया।सांस्कृतिक कार्यक्रमों में कैडेट मनोज कुमार व महिमा छिम्वाल ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया।आशु आर्या ने गणतन्त्र दिवस पर विचार व्यक्त किए।पुरातन छात्र परिषद के अध्यक्ष गणेश रावत ने गणतन्त्र दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

 

 

समाजशास्त्र विभाग प्रभारी डॉ.सुमन कुमार ने गढ़वाली गीत द्वारा वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।इतिहास विभाग प्रभारी डॉ.शरद भट्ट ने गणतन्त्र दिवस व भारतीय संविधान के विषय में विद्यार्थियों को सम्बोधित किया।अंत में प्राचार्य प्रो.पाण्डे ने गणतन्त्र दिवस की बधाई देते हुए सभी से आत्मानुशासित होकर अपने कर्तव्यों का पूर्ण निष्ठा से निर्वहन कर राष्ट्र को सुविकसित, समृद्धशाली तथा विश्व अग्रणी बनाने का संकल्प हेतु विद्यार्थियों को सम्बोधित किया। इस अवसर पर प्राचार्य प्रो.पाण्डे ने विद्यार्थियों हेतु राज्यस्तरीय निबन्ध प्रतियोगिता का प्रमोचन(लान्च) किया जिसका शीर्षक’नशे की लत: वर्तमान परिदृश्य में भारतीय युवा समाज की एक मुख्य समस्या’है।कार्यक्रम में प्रो.आर.डी.सिंह,डॉ.जया भट्ट,डॉ.योगेश चन्द्र,डॉ.हिमावती पंत,डॉ.विनीता विश्वकर्मा,डॉ.भूपेश पंत,डॉ. दीपक खाती,डॉ.अजय कुमार,शारिरिक प्रशिक्षक अजय सिंह,योग प्रशिक्षक मुरलीधर कापड़ी,मुख्य प्रशासनिक अधिकारी गोविन्द सिंह जांगपांगी,शिक्षणेत्तर कर्मचारी, छात्र-छात्राएं व एनसीसी कैडेट उपस्थित रहे।

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *