Khatima news : शिकारी बाघ ने फिर बना युवक को अपना शिकार

Advertisements

Khatima news : शिकारी बाघ ने फिर बना युवक को अपना शिकार

 

खटीमा के सुरई रेंज के जंगल में घास काटने गए युवक को बाघ ने अपना निवाला बना लिया वन विभाग की टीम ने घटनास्थल पहुंचकर लगभग 10 राउंड फायरिंग कर बमु‌श्किल बाघ को भगाकर युवक के क्ष‌त-विक्षेत शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया, बाघ ने युवक का एक हाथ खाया और गर्दन में गहरे जख्म के निशान मिले।

Advertisements

 

खटीमा में यूपी बॉर्डर पर स्थित हल्दी घेरा गाँव निवासी केवल सिंह पुत्र अमर सिंह तीन साथियों के साथ सुरई वन रेंज के कम्पार्ट संख्या 47 में घास काटने गया था। अपने शिकार के इंतजार में बैठे शिकारी बाघ ने अचानक केवल सिंह पर हमला कर दिया। और केवल को अपनी पकड़ को मजबूत कर घसीटते हुए उसको जंगल की ओर ले गया, बाघ के हमले से अन्य साथी घबरा गए घबराये युवकों ने घटना की सूचना नजदीकी वन चौकी पर तैनात कर्मियों एवं परिजनों को दी, सूचना पर घटना स्थल पर पहुंची वन विभाग की टीम ने बख्तरबंद ट्रैक्टर से जंगल में युवक की तलाश शुरू की, वन विभाग की टीम ने लगभग 10 राउंड फायरिंग कर बुमश्किल बाघ को भगा कर युवक के शव को बरामद किया, वन विभाग टीम ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, युवक की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है,

 

 

 

खटीमा वन विभाग के एसडीओ संतोष पंत ने मीडिया को बताया कि सुरई वन कर्मियों को सूचना मिली कि जंगल घास लेने गए युवकों पर बाघ ने हमला किया है और एक युवक को बाघ खींचकर जंगल की ओर ले गया है जिसकी सूचना पर बख्तरबंद गाड़ी को लेकर वन विभाग की टीम जंगल में गई तो उन्होंने देखा की बाघ एक शव को घेर कर खड़ा है, वन विभाग की टीम ने बमुश्किल बाघ को भगाकर शव को कब्जे में लिया मृतक की पहचान केवल सिंह निवासी हल्दी घेरा गांव के रूप में हुई है मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए उप जिला चिकित्सालय खटीमा स्थित पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया गया है और ग्रामीणों को बेवजह जंगल में जाने से मना किया गया है।

 

 

 

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *