Kashipur news : धर्मयात्रा महासंघ ने विदेशों में हिन्दू मन्दिरों में तोड़फोड़ को लेकर सौपा ज्ञापन
अज़हर मलिक
काशीपुर धर्मयात्रा महासंघ के राष्ट्रीय महामंत्री कृष्ण कुमार अग्रवाल एडवोकेट ने उपजिलाधिकारी के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजकर विदेशों में हिन्दू मन्दिरों में तोड़फोड़ व चिंता व्यक्त करते हुए कार्यवाही की मांग की है। सौंपे ज्ञापन में कहा कि आस्ट्रेलिया के बाद अब कनाडा में भारत विरोधी तत्वों द्वारा हिन्दू मन्दिरों पर हमलाए तोड़फोड़ व धर्म विरोधी नारे लगाना चिंता का विषय है।
कुछ ही दिन पूर्व खालिस्तान समर्थकों द्वारा आस्ट्रेलिया में हिन्दू मन्दिरों में तोड़फोड़ की गई व भारत विरोधी नारे लगाये गये और अब कनाडा में बैंपटन राज्य में भारतीय समुदाय के महान आस्था, विश्वास व श्रद्धा का केन्द्र गौरी शंकर मन्दिर पर हमला चिंता का विषय है। ज्ञातव्य है कि कनाडा निवासी भारतीय समुदाय के लोग बैम्पन स्थित गौरीशंकर मन्दिर को विरासत का प्रतीक मानते हैं।
आस्ट्रेलिया में पखवाड़े भर के अन्दर तीन मन्दिरों पर खालिस्तान समर्थकों द्वारा हमले के बाद बैंपटन में हुआ हिन्दू मन्दिर पर हमला सम्पूर्ण हिन्दू समुदाय के लिये घोर चिंता का विषय है। धर्मयात्रा महासंघ की काशीपुर ईकाई ने महामहिम राष्ट्रपति से किसी भी देश में हिन्दू समुदाय द्वारा पूज्य हिन्दू मन्दिरों कीए गुरुद्वारों की और पूजा स्थलों की सभी प्रकार की सुरक्षा हेतु उचित प्रबन्ध किये जाने और खालिस्तान समर्थकों की गतिविधियों पर प्रतिबन्ध लगाये जाने की मांग की।