काशीपुर की कुछ प्रमुख खबरें
काशीपुर कोतवाली पुलिस ने बिजली चोरी में दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। उपखंड अधिकारी पंकज कुमार ने कुंडेश्वरी में विद्युत संयंत्र से पहले केबल में कट लगाकर बिजली चोरी करते अजय कुमार पुत्र ऋषिपाल निवासी खरमासा कुंडेश्वरी व गुरमीत सिंह पुत्र हरपाल सिंह निवासी ब्रह्मनगर कुंडेश्वरी को पकड़ा। टीम ने मौके से कई मीटर विद्युत केबिल को भी अपने कब्जे में लिया है। इधरए एसडीओ की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने दोनो आरोपियों के खिलाफ 135 विद्युत अधिनियम के तहत केस दर्ज लिया है।
काशीपुर : कुंडेश्वरी चौकी पुलिस ने गश्त के दौरान हाईडिल के सामने भट्टठ्ठ कालोनी रोड से एक व्यक्ति को पकड़कर उसके कब्जे से 41 पाउच करीब 20 लीटर कच्ची शराब बरामद कर उसका आबकारी एक्ट में चालान किया है। आरोपी तस्कर ने अपना नाम थाना रामनगर के थारी निवासी मलकीत सिंह पुत्र भगवान सिंह बताया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. मंजूनाथ टीसी ने कुंडा थाना प्रभारी दिनेश फर्त्यालय को उपनिरीक्षक को निरीक्षक पद पर पदोन्नति होने पर तीसरा स्टार लगाकर बधाई दी। बीते कल एसएसपी कार्यालय में डॉ मंजुनाथ टीसी ने उपनिरीक्षक से निरीक्षक पद पर पदोन्नत होने पर कुंडा थाना प्रभारी दिनेश फर्त्याल को पुलिस महकमें के अलावा समाजसेवियोंए जनप्रतिनिधियों व पत्रकारों ने उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
काशीपुर। उच्चाधिकारी गणों के आदेशानुसार यातायात को सुगम बनाने हेतु काशीपुर क्षेत्र अंतर्गत सड़क किनारे फेरी ठेली द्वारा किए गए अतिक्रमण के विरुद्ध पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी है। इसी कार्यवाही के क्रम में आज चौकी प्रभारी कटोराताल नवीन बुधानी द्वारा मय पुलिस टीम के रामनगर रोड में अतिक्रमण हटाया व पुलिस अधिनियम के अधिन चालानी कार्यवाही की गई।