काशीपुर की दिनभर की प्रमुख खबरें
काशीपुर जाम का कारण बन रही ई.रिक्शा प्रशासन के लिए सिर दर्द बन चुकी है। इनकी संख्या हजारों में है ऐसे में पुलिस के सामने इन रिक्शाओं के द्वारा लगने वाले जाम से जनता को निजात दिलाना टेडी खीर साबित हो रहा है। इनकी बढ़ती संख्याओ में अब बाहरी राज्य से लोग भी ई.रिक्शा लाकर यहाँ संचालित करने में लगे है। आज जसपुर खुर्द से सीपीयू की टीम ने एक ई रिक्शा को बिना नम्बर के पकड़ा तो पता चला कि वह मेरठ से लाकर यहां बिना नम्बर के चला रहा हैं इससे पूर्व सीपीयू दिल्ली के रजिस्ट्रेशन की ई रिक्शा को यहाँ बिना नम्बर के चलते हुए पकड़े जाने पर सीज कर चुकी है। सीपीयू पुलिस ने ई.रिक्शा को कब्जे मे लेते हुए उसे कोतवाली पहुंचाया।
पुलिस ने दो वांछित को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया
काशीपुर। कुंडा पुलिस ने एमबी एक्ट व एनआई एक्ट के दो वांछित को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया है। न्यायालय से जारी वारंट के आधार पर पुलिस ने 138 एनआई एक्ट के मामले में पिछले लम्बे समय से कोर्ट में पेश न होने पर ग्राम हल्दुआ शाहू निवासी संजीव कुमार पुत्र कश्मीरी लाल व 185 एमबी एक्ट में ग्राम श्यामनगर निवासी विपिन कुमार पुत्र रामकिशन को क्षेत्र से गिरफ्तार कर दोनों को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक कैलाश देव व राजेन्द्र प्रसादए कांस्टेबिल जितेन्द्र चौहान, हेमंत कुमार, सुमित पवार, कुंदन भौर्याल शामिल रहे।
बिजली चोरी में दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
काशीपुर। कोतवाली पुलिस ने बिजली चोरी में दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। उपखंड अधिकारी पंकज कुमार ने कुंडेश्वरी में विद्युत संयंत्र से पहले केबल में कट लगाकर बिजली चोरी करते अवतार सिंह पुत्र विक्रम सिंह निवासी गुलजारपुर कुंडेश्वरी व विक्र सिंह पुत्र राम सिंह निवासी ब्रह्मनगर कुंडेश्वरी को पकड़ा। टीम ने मौके से कई मीटर विद्युत केबिल को भी अपने कब्जे में लिया है। इधर एसडीओ की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने दोनो आरोपियों के खिलाफ 135 विद्युत अधिनियम के तहत केस दर्ज लिया है।
सस्ता गल्ला विक्रेता सात से नौ फरवरी तक ऑन लाईन कार्यबहिष्कार पर रहेंगे।
काशीपुर। ऑल इंडिया फेयर प्राइस शॉप डीलर्स फेडरेशन के आश्वान पर राज्य के समस्त सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता सात आठ और नौ फरवरी को ऑन लाईन कार्यबहिष्कार पर रहेंगे। इस संबंध में फेडरेशन ने काशीपुर के क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। सौंपे ज्ञापन में फेडरेशन के अध्यक्ष विनोद कुमार सारस्वत, प्रदेश संगठन सचिव माजिद अली, प्रदेश उपाध्यक्ष महासचिव सार्थक अग्रवाल, जिला महामंत्री बृज किशोर सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय संगठन के निर्देशानुसार सरकारी सस्ता सम्बन्ध में केन्द्र सरकार की नीतियों के खिलाफ आगामी कल 7, 8 व 9 फरवरी को सम्पूर्ण देश में ई.पोर्स मशीनों व लैपटॉप को बंद रखकर राशन वितरण कार्य का बहिष्कार किये जाने की जो घोषणा की गई है, उसी के अनुपालन में उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष रमेश चन्द्र पाण्डे व जिलाध्यक्ष राजेन्द्र बांगा के निर्देशों का पालन करते हुए काशीपुर इकाई द्वारा ऑनलाइन कार्य का बहिष्कार किया जायेगा। जिसकी सूचना प्रदेश अध्यक्ष व जिलाध्यक्ष को प्रेषित कर दी गई है। बताया कि राष्ट्रीय, प्रदेश व जिला संगठन के निर्देशों का अनुपालन करते हुए काशीपुर इकाई में भी उक्त तिथि को आन लाईन कार्य बंद रखकर राशन कार्य पूर्ण रूप से बंद रहेगा।
सोहन लाल गुप्ता के आकस्मिक निधन पर कुमांयू वैश्य महासभा ने किया शोक व्यक्त
काशीपुर अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन ;आई. वी. एफ, के कार्यकारी अध्यक्ष एवं उत्तराखण्ड के प्रदेश अध्यक्ष सोहन लाल गुप्ता के आकस्मिक निधन पर कुमांयू वैश्य महासभा व महिला शाखा के संरक्षक मंडल, पदाधिकारियों समेत व वैश्य बधुओं ने शोक व्यक्त़ करते हुए वैश्य समाज के लिए इसे एक अपूर्णीय क्षति बताया। स्व. गुप्ता जी ने उत्तराखण्ड के चाइना बाडर के दुर्गम इलाकों से लेकर नेपाल बाडर तक प्रत्येक वैश्य परिवार को जोड़ने का कार्य किया। काशीपुर कुमांयू वैश्य महासभा को नई चेतना जागृति के साथ साथ वैश्य समाज के उत्थान एंव संगठन के लिए सदैव समर्पित रहे स्व सोहनलाल गुप्ता का नाम जन.मानस हमेशा स्मरणीय रहेगा। कुमांयू वैश्य महासभा संरक्षक उद्यमी योगेश कुमार जिंदल एस पी गुप्ता, अध्यक्ष एस एस के अग्रवाल योगेन्द्र कुमार जिंदल देवेन्द्र अग्रवाल जे पी अग्रवाल मनोज अग्रवाल एम पी गुप्ता नीरज कुमार अग्रवाल शेष कुमार सितारा बी के गुप्ता, विनय जैन शम्भूनाथ अग्रवाल के सी बंसल कौशलेश गुप्ता सुरेश गोयल गोपाल कृष्ण अग्रवाल मनोहर गुप्ता महेंद्र गुप्ता लोहिया विपिन अग्रवाल सनत पैगिया संजय गुप्ता पारुल गुप्ता समेत वैश्य बधुओं ने शोक व्यक्त किया।
शिव रात्रि पर्व पर कांवड़ यात्रियों के लिये निशुल्क चिकित्सा शिविर लगाने का निर्णय लिया
काशीपुर। उदयराज हिन्दू इंटर कॉलेज में भारतीय रेडक्रास सोसाइटी काशीपुर शाखा इकाई के तत्वाधान में आयोजित बैठक में शिव रात्रि के महापर्व पर कांवड़ यात्रियों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए निशुल्क चिकित्सा शिविर लगाने का पदाधिकारियों के बीच सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। सचिव अरुण पंत ने बताया कि निशुल्क चिकित्सा शिविर का शुभारंभ ढेला नदी पार बैलजूढी तिराहे पर 14 फरवरी सांय चार बजे होगा। शिविर 17 फरवरी तक रोजाना प्रातः 6 बजे से रात्रि 10 बजे तक जारी रहेगा। बैठक की अध्यक्षता कर रहे रेडक्रास सोसाइटी चेयरमैन गुरनाम सिंह गामा ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए बैठक समाप्ति की घोषणा की। इस दौरान डा0 यशपाल रावत, जेपी अग्रवाल, सरोज ठाकुर, कौशलेश गुप्ता, संजय शर्मा, गौरव रस्तोगी एडवोकेट, अनीता पंत, जगदीश चंद्र, अनुराग मेहरा समेत पदाधिकारी मौजूद थे।
हरिद्वार से गंगाजल लाने वाले कांवड़ियों के व्यवस्थाओं को बनाने की मांग
काशीपुर। धर्मयात्रा महासंघ ने महाशिवरात्रि पर हरिद्वार से गंगाजल लाने वाले कांवड़ियों के व्यवस्थाओं को बनाने की मांग की है। महासंघ के राष्ट्रीय महामंत्री कृष्ण कुमार अग्रवाल ने सीएम को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा। कहा हरिद्वार और ऋषिकेश के होटल.भोजनालयों में कांवड़ियों से किसी भी प्रकार का अनुचित शुल्क न वसूलने, सड़े गले फल, मांस मदिरा व अन्य मादक पदार्थों की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने की मांग की। कहा स्वास्थ्य सेवाओं की दृष्टि से दवाइयों का छिड़काव और कुछ महत्वपूर्ण केंद्रों पर अस्थाई स्वास्थ्य केंद्र खोला जाए। साथ ही यात्र मार्ग में सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस पेट्रोलिंग के साथ समुचित प्रकाश व्यवस्था एवं शुद्ध पेय जल की व्यवस्था की जाए। महाशिवरात्रि के दिन पूरे राज्य में शिवालयों की ओर जाने वाले मार्गों पर किसी भी छोटे बड़े चौपहिया वाहनों के चलने पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया जाए।
नहर से गंदा पानी खेतों में आने की शिकायत पर तहसीलदार ने ग्राम पैगा फार्म का निरीक्षण किया
काशीपुर। नहर से गंदा पानी खेतों में आने की शिकायत पर तहसीलदार ने ग्राम पैगा फार्म का निरीक्षण किया। इस दौरान तहसीलदार ने गंदे पानी से हुए नुकसान को लेकर मुआवजा दिलाए जाने का आश्वासन दिया। पैगा निवासी लखवीर सिंह ने उपजिलाधिकारी को दिए शिकायती पत्र में बताया कि उनके पैगा फार्म स्थित खेत के पास से एक सिंचाई विभाग की नहर जा रही है। जिसके पास ही एक कंपनी भी है। रात में कंपनी द्वारा विषैला रसायनयुक्त़ पानी इस नहर में छोड़ दिया जाता है। नहर का पानी ओवरफ्लो होकर उनके खेत में घुस आता हैए जिससे खेत में बोई उनकी गेहूं की फसल ऽराब हो रही है। वहीं विषैले रसायन युत्तफ़ पानी से बीमारी फैलने का खतरा भी बना हुआ है। बताया कि नहर के पानी का सैंपल सिंचाई विभाग के पर्यवेक्षक भी लेकर गए हैं। किसान की शिकायत पर एसडीएम के निर्देश पर तहसीलदार यूसुफ अली ने रविवार को खेतों का निरीक्षण किया। साथ ही नहर के गंदे पानी पर कार्रवाई को लेकर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड व सिंचाई विभाग को पत्र भेजा जाएगा।