फिल्मी अंदाज में कार चोरी, चोर को पकड़ने में जुटी पुलिस
मुन्ना अंसारी
यूं तो प्रदेश में चोरी की घटनाएं आम होती हुई दिखाई दे रहे हैं , अक्सर आपने सुना होगा कि चोर ताले तोड़कर या चोरी छुपे यह दीवार तोड़कर घर में घुस जाते हैं और रखा कीमती जी सामान को चुराकर चोरी की घटना को अंजाम देते हैं, लेकिन उत्तराखंड में चोरों ने एक घटना को इतनी शातिराना ढंग से अंदाज से अंजाम दिया है, जिसे सुन कर आप दंग रहे जाओगे, जी हां उत्तराखंड में एक कार चोरी बिल्कुल फिल्मी अंदाज में हुई है जहां चोर ने मालिक बन कर चुरा लिया और किसी को कानो कान ख़बर तक नहीं
उत्तराखंड के लालकुआं बिंदुखत्ता के खैरानी क्षेत्र में बॉलीवुड फिल्मी अंदाज में बोलरो कर चोरी कर ली गई , कार चोरी के इरादे से चोर ने पहले तो कार स्वामी के घर पर जाकर रेकी की और देर रात और स्वामी के घर पर जाकर कार की चाबी फिर से उठा लाया, आस पड़ोस वाले कार चलाते ना देख इसी डर से चोर ने कार स्वामी के कपड़े भी पहन लिए जिसके बाद वह आसानी से कार के पास जाकर कार स्टार्ट कर कार को चुराकर रफूचक्कर हो गया,आप को बता दे की, और जब सुबह का स्वामी जी नींद खुली तो उसने देखा कि घर के बाहर उसकी कार नहीं है, कार की तलाश में इधर-उधर कार स्वामी ढूंढता फिरता रहा, आसपास लोग से भी जानकारी लेने के बाद जब कार स्वामी को कुछ जानकारी नहीं मिली तो उसके बाद उसने पुलिस हेल्पलाइन नंबर 112 पर कॉल करके अपने साथ घड़ी घटना की जानकारी दी, सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई, पुलिस ने टीमें गठित कर आसपास लोगों से पूछताछ शुरू कर दी साथ ही क्षेत्र में लगे कैमरे भी खंगालने शुरू कर दिए तो वही,बिन्दुखत्ता स्थित खैरानी विकासपुरी निवासी मदन राम आर्य ने लालकुआं कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि रोजाना की तरह बीती रात उसने अपने घर के आगे बुलेरो क्लासिक गाड़ी संख्या- यूके 04 टीए-5909 खड़ी करके वह रात में सो गया। और जब सुबह देखा तो वहां कार नहीं की, फिलहाल वहन स्वामी ने कोतवाली में तहरीर देकर जल्दी से जल्द कार ढूंढने की मांग की, दूसरी ओर पुलिस को शिकायत पत्र मिलते हैं, पुलिस ने चोर को पकड़ने के प्रयास शुरू कर दिए हैं बारात देखना होगा कि कब तक पुलिस साथ ही चोर को गिरफ्तार कर वाहन स्वामी का वाहन दिलाती है ,
वही मामले की जानकारी देते हुए कोतवाली प्रभारी निरीक्षक डीआर वर्मा ने बताया, गाड़ी चोरी की सूचना मिलते ही टीमों को अलर्ट कर दिया गया है आसपास पूछताछ जारी है शहर में लगे कैमरों की फुटेज भी खंगाल ई जा रही है, जल्दी कार चोरी की घटना का खुलासा कर दिया जाएगा