Advertisements
ट्रांसपोर्टर का हाथ तोडने वाला आरोपी गिरफ्तार काशीपुर
काशीपुर हरियावाला स्थित लक्की ट्रांसपोर्ट में काम करने वाले ट्रांसपोर्टर लक्की कुमार का हाथ तोड़ने के आरोपी हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पुत्र जरनैल सिंह निवासी भोगपुर डैम जसपुर को कुंडा थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर कर लिया है। बताते चलें कि रविवार को आरोपियों ने पीड़ित के ट्रांसपोर्ट में घुसकर उसके साथ मारपीट की थी। पीड़ित की तहरीर पर कुंडा थाना पुलिस ने धारा 452, 147, 323, 325, 504, 506 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज किया था कुंडा थाना इंचार्ज दिनेश सिंह फर्त्याल ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक दिनेश सिंह फर्त्याल व उपनिरीक्षक राजेंद्र प्रसाद थे।
Advertisements