दो पुत्रियों के पैदा होने पर पति ने कर ली दुसरी औरत से सगाई
पुत्र पैदा ना होने पर रचा ली दूसरी सगाई
काशीपुर पति ने दो पुत्रियों के पैदा होने के बाद पत्नी को मायके में छोड़ दहेज की खातिर दूसरी शादी करने के लिए सगाई भी कर ली। पत्नी की तहरीर के बाद पुलिस ने काउंसलिंग के बाद आरोपी पति के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। विवाहिता की प्रताड़ना से तंग आकर पिता ने कार व बाईक भी दहेज लोभियों को दी वह भी उन्हें रास नहीं आई।
पुलिस को दी तहरीर में बाजपुर रोड स्थित हाईडिल कालोनी निवासी शशि नागर ने बताया कि उसकी पुत्री हेमा ठाकुर का विवाह बीती 28 अप्रैल 2014 को हिंदु रीति रिवाज के साथ विकास कुमार पुत्र रमेश चन्द्र निवासी ग्राम नूरपुर बाजपुर के साथ हुआ था। इस दौरान कन्या पक्ष ने अपनी सामर्थ्यनुसार दान दहेज भी दिया था। शादी के बाद कम दहेज लाने पर ससुरालियों ने उसका उत्पीड़न शुरू कर दिया। इस दौरान कई बार पंचायत आदि के बाद भी उक्त लोग अपनी मांग पड़ अड़े रहे। 2015 में पुत्री पैदा होने पर दहेज के लिए फिर से उसकी पुत्री को प्रताड़ित करने लगे। प्रताड़ना से तंग आंकर उसके जीवन की खातिर उसके पिता ने एक कार व बाईक ससुरालियों को दी। इसके बाद भी लालची ससुरालियों का पेट नहीं भरा। अप्रैल 2022 में पति विकास उसे गर्भावस्था में उसके घर छोड़कर चला गया और धमकी दी कि यह पुत्रियां ही पैदा करती चली आ रही है अब मैं इसे अपन साथ नहीं रखूंगा।
तब से वह अपने मायके में रह रही है। बीती 2 दिसंबर 2022 को दूसरी पुत्री को जन्म दिया जिसका खर्च उसके पिता ने उठाया परतुं उसके पति ने कोई खैर खबर नहीं ली। फोन करने पर उसके पति ने उससे कहा कि वह दूसरी शादी कर रहा है जहां उसे काफी दहेज मिल रहा है और सगाई भी कर ली है। पीड़िता मां की तहरीर पर पुलिस ने काउंसलिंग के बाद आरोपी पति के खिलाफ धारा 498, 323, 504 आईपीसी से मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।