पति समेत पांच के विरूद्व दहेज एक्ट का मुकदमा दर्ज
काशीपुर दहेजलोभी ससुरालियों ने विवाहिता को दूधमुंही बच्ची समेत घर से निकाल दिया। महिला हैल्प लाईन में काउंसलिंग के बाद भी आरोपी अपनी जिद पर अड़े रहे। पुलिस ने पति समेत सास, जेठ, जेठानी समेत ननद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है। पता चला है कि कुंडा थाना पुलिस को दी तहरीर में कंचन उर्फ शीलू पुत्री गंगाराम निवासी गंगापुर ने बताया कि उसका विवाह बीती 25 अप्रैल 2021 को राजू कुमार पुत्र स्व. कल्लू निवासी देहरी गाँव गोविन्दनगर हनुमान मूर्ति थाना कटघर जिला मुरादाबाद के साथ हिन्दू रिति रिवाज के अनुसार हुआ।
विवाह में उसके परिजनों ने सामर्थ्यनुसार दान.दहेज भी दिया जिससे वह खुश नहीं थे। विवाह के कुछ दिनों बाद ही उसका पति राजू, सास कमलावती, जेठ अनिल, जेठानी किरन, ननद लक्ष्मी कम दहेज लाने के ताने देकर मायके से कार व दो लाख की नगदी की मांग कर उत्पीड़न करना शुरू कर दिया।
https://youtu.be/z6QOOqpVfSE
घर बर्बाद न होने पर वह ससुरालियों की हकरतों को बर्दाश्त करती रही। इस दौरान उसका जेठ भी उस पर गंदी नजर रखने लगा तथा उसके साथ अश्लील फब्तियां करता व मौके पाकर उसके कमरे में आ जाता, बामुश्किल उसके द्वारा बचाव कर जब उसकी हरकतों को पति व सास को बताया तो उन्होंने उसे कमरे में बंद करके लात घूसों से मारा पीटा। इस दौरान पुत्री पैदा होने पर ससुरालियों का व्यवहार और क्रूरता पूर्वक हो गया। बीती 20 अक्टूबर 2022 की पतिए सासए जेठ.जेठानी व ननद ने एक राय होकर उसे दहेज की खातिर गाली-गलौच मारपीट कर मात्र पहने हुए कमड़ों में बच्ची समेत घर से निकालते हुए जान से मारने की धमकी दी।
वह किसी तरह अपने मायके पहुंची। 8 नंवबर की सांय पति व जेठ व एक अन्य व्यक्ति ने उसके मायके में आकर अभी तक दहेज में कार व दो लाख रूपये न लाने की खातिर जान से मारने की नियत से लात.घूसो से मारपीट की। उसके भाई व परिजनों ने उसे बचाया तथा धमकी देकर गये कि दहेज की मांग पूरी नहीं की तो जान से मार देंगे। पुलिस ने काउसंलिंग के बाद दहेजलोभी ससुरालियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है।