पेपर लीक होने के बाद आज दोबारा लेखपाल पटवारी भर्ती परिक्षा कड़ी सुरक्षा में हुई
काशीपुर पेपर लीक होने के बाद आज दोबारा आयोजित हो रही लेखपाल-पटवारी भर्ती परिक्षा कड़ी सुरक्षा में हुई। इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहे। परिक्षा निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और पारदर्शी व्यवस्था ढंग से परीक्षा संपन्न कराने के लिए केंद्रो के आस-पास धारा 144 लागू रही। लेखपाल-पटवारी भर्ती परिक्षा चन्द्रावती तिवारी राजकीय पालीटेक्निक, उदयराज हिंदू इंटर कॉलेज, श्री गुरुनानक बालिक इंटर कॉलेज, राधे हरि राजकीय स्नात्तकोत्तर महाविद्यालय, तुलाराम राजाराम सरस्वती विद्या मंदिर इंका, साई पब्लिक स्कूल, श्री गुरुनानक सीनियर सैकेन्डरी स्कूल और शिवालिक होली माउंट एकेडमी में परिक्षाएं आयोजित की गई। इस दौरान पुलिस ने सुरक्षा के मद्देनगर परिक्षा केंद्रो के आस-पास धारा 144 लगा दी गयी थी। परिक्षा केंद्रो पर वीडियो ग्राफी भी कराई गयी। साथ ही अथ्यर्थियो को परीक्षा केन्द्र के अंदर बैग, मोबाइल घड़ी आदि भी नही ले जाने दिये गये। अभ्यर्थियों को परिक्षा केंन्द्र में प्रवेश से पहले चेकिंग से गुजरना पड़ा। इस दौरान हर परिक्षा केंन्द्र पर भारी पुलिस बल भी तैनात रहा।
इस बीच उपजिलाधिकारी अभय प्रताप सिंह, एसपी अभय सिंह, सीओ वंदना वर्मा, बाजपुर सीओ भूपेन्द्र सिंह भंडारी, एसएसआई प्रदीप मिश्रा, तहसीलदार यूसूफ अली अन्य पुलिस अधिकारी भी परिक्षा केन्द्रों पर व्यवस्थाओं का जायजा लेते नजर आये।
https://youtu.be/z6QOOqpVfSE