14 फरवरी से देशभर के किन्नरों का सम्मेलन होगा आयोजित
काशीपुर किन्नर समाज की गुरु दिलशाद बुआ की याद में काशीपुर में 14 फरवरी से देशभर के किन्नरों का सम्मेलन होने जा रहा है। नगर निवासी किन्नर समाज की प्रमुख परवीन बुआ ने बताया 14 से 20 फरवरी तक जसपुर रोड स्थित एक रिसोर्ट में कार्यक्रम का आयोजन कियएगा। जिसमें देशभर के किन्नर समाज शिरकत करेगा। उन्होंने बताया 20 फरवरी को बैंडबाजों के साथ नगर में कलश यात्रा निकाल कर मां मंसा देवी मंदिर में घंटा चढ़ाया जाएगा।
बड़े गुरुद्वारा ननकाना ने साहिब में मत्था टेका जाएगा और झंडू शाह बाबा की मजार पर चादरपोशी की जाएगी। बताया दिलशाद बुआ की याद में यह कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। उन्होने बताया कि सम्मेलन में लगभग दो तीन हजार किन्नर पहुचने की उम्मीद है। कहा कि यह सम्मेलन हिन्दू मुस्लिम एकता भाई चारा सुख-समृद्वि व खुशहाली का प्रतीक है। यजमानों समृद्वि एवं खुशहाली के लिये दुआएं की जायेगी।