घर से स्कूल के लिए निकली छात्र रहस्यमय तरीके से लापता
काशीपुर स्कूल के लिए निकली एक छात्र रहस्यमय तरीके से लापता हो गयी। पिता की तहरीर पर पुलिस ने गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। पता चला है कि मौहल्ला अल्लीखां निवासी एक युवक ने बताया कि वह मेहनत मजदूरी का कार्य कर अपने परिवार का पालन पोषण करता है उसकी 19 वर्षीय पुत्री राजकीय कन्या इंटर कॉलेज में कक्षा 12 की छात्रा है जो बीती 9 फरवरी की प्रातः करीब 9 बजे स्कूल के लिए गई थी जो वापस घर नहीं लौटीं। तमाम संभावित स्थानों पर उसकी तलाश करने के बावजूद भी उसका कहीं कुछ पता नहीं चल सका। पुलिस ने तहरीर के आधार पर गुमशुदगी दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
दूसरी न्यूज
लीटर कच्ची शराब समेत एक युवक गिरफ्तार
काशीपुर। पुलिस ने 12 लीटर कच्ची शराब समेत एक युवक को गिरफ्तार कर उसका आबकारी एक्ट में चालान किया है। कांस्टेबिल नरेन्द्र बोरा व धीरज सिंह ने बीती सायं गश्त के दौरान ग्राम राजीवनपुर में कच्ची शराब की तस्करी कर रहे यहीं के राजेश कुमार पुत्र कान्ता प्रसाद को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 12 लीटर कच्ची शराब बरामद की।