बहनोई ने साले को गोली मारने की धमकी दी
काशीपुर शादी के दिन एक सिरफिरे दामाद ने अपने साले को गोली मारने की धमकी दे डाली। पीड़िता की मां ने पुलिस को तहरीर सौंप कार्यवाही की मांग की है। पुलिस तहरीर के आधार पर मामले की जांच में जुटी है। पुलिस को दी तहरीर में दढ़ियाल अड्डे के पास फसियापुरा की विकास नगर कालोनी निवासी भूरी देवी पत्नी बुद्धाराम ने बताया कि उसके पुत्र सुनील की शादी आगामी 16 फरवरी को है। उसका दामाद हीरालाल पुत्र करन सिंह निवासी फसियापुरा उसके घर पर आया और उसके घर आये 9 वर्षीय एक बच्चे विवेक को बहला फुसलाकर घर की बात बताने पर तमंचा दिखाते हुए गोली मारने व शादी के दिन उसके पुत्र सुनील को गोली मारने की धमकी दे रहा है। उसने बताया कि इससे पूर्व भी हीरालाल उसके घर पर कई बार आकर मारपीट व गाली.गलौच कर चुका है जिसकी उन्होंने मोबाईल में बीडियो भी बनाई है। उसे डर है कि हीरालाल शादी वाले रोज किसी घटना को अंजाम दे सकता है जब से वह डरी व सहमी है। उसने बताया कि इसकी शिकायत चौकी पुलिस में भी की परंतु कोई सुनवाई नहीं हुई। उसने बताया कि उसकी धमकी से उसके घर पर मेहमान भी आने से कतरा रहे हैं। उसने बताया कि हीरालाल ने बीती शाम भी गाली.गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी देकर गया है। पुलिस तहरीर के आधार पर मामले की जांच में जुटी है।