गौवंश संरक्षण स्क्वाड टीम की कार्रवाई एक गिरफ्तार एक फरार
अज़हर मलिक
जनपद उधम सिंह नगर में एक बार फिर पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है जहां गोकशी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से प्रतिबंध गौ मांस के साथ गोकशी करने वाले उपकरण बरामद किए हैं आपको बता देगी कुमाऊं में गोकशी के मामले और गौ मांस की तस्करी के मामले बढ़ते जा रहे थे। इसकी रोकथाम के लिए पुलिस महानिरीक्षक कुमाऊॅ रेंज डॉक्टर नीलेश आनंद भरणे के द्वारा गौवंश संरक्षण स्क्वाड कुमाऊं परिक्षेत्र की टीम का गठन किया गया था।
टीम द्वारा लगातार गौ मांस तस्कर और गोकशी करने वालों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई देखने को मिल रही है। इसी क्रम में एक बार फिर गौवंश सरक्षण स्क्वायड टीम एक और कार्रवाई देखने को मिली जहां गदरपुर क्षेत्र के रामजीवनपुर में मुखबीर द्वारा गोकशी और गौ मांस बेचने की सूचना मिली जिस पर टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंच गई टीम को देख एक आरोपी मोबीन पुत्र शब्बीर अहमद निवासी रामजीवनपुर थाना गदरपुर मौके से फरार हो गया लेकिन मोबीन साथ गोमांस गोकशी में लिप्त, असगर अली पुत्र गुलाम नवी को टीम ने मौके पर गिरफ्तार कर लिया जिसके पास से गोवंशीय पशुओं का प्रतिबंध लगभग 7 कुंटल गौ मांस बरामद हुआ,17 टीन गली हुई चर्बी, दो डी फ्रिज, गोकशी के उपकरण दो चापड़ एक कुल्हाड़ी दो छुरी एक इलेक्ट्रॉनिक डिजिटल तराजू एक लकड़ी का गुटका बरामद हुआ, बरहाल पुलिस ने उत्तराखंड गोवंश संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर गिरफ्तार आरोपी को जेल भेज दिया और फरार आरोपी की तलाश में टीम का गठन कर दिया, पुलिस का कहना है जल्दी पर आरोपी को भी गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया जाएगा।
गोकशी और गौ मांस में सम्मिलित लोगों पर कार्रवाई करने वाली गौवंश सरक्षण स्क्वाड टीम में
1 : निरीक्षक शांति कुमार गंगवार ( प्रभारी गौवंश संरक्षण स्क्वाड किच्छा )
2 : उपनिरीक्षक प्रवीण सिंह (गौवंश संरक्षण स्क्वाड किच्छा )
3 : कानि० 330 संजय कुमार ( गौवंश संरक्षण स्क्वाड किच्छा )
4 : कानि० 44 कुलदीप आर्य (गौवंश संरक्षण स्क्वाड किच्छा )
5 : कानि० 56 कुन्दन खन्ना (गौवंश संरक्षण स्क्वाड किच्छा )
6 : कानि० 101 दीप कुमार (गौवंश संरक्षण स्क्वाड किच्छा )
7 : कानि० 829 जीवन कुमार (गौवंश संरक्षण स्क्वाड किच्छा )
8 : कानि० 383 राजकुमार (गौवंश सरक्षण स्क्वाड किच्छा )
9 : उपनिरीक्षक चंद्र सिंह ( थाना गदरपुर )
10 : उपनिरीक्षक महेश चंद्र ( थाना गदरपुर )
11 : HC 245 नारायण रावल ( थाना गदरपुर )
12 : कानि० 290 संजीव कुमार (थाना गदरपुर)