अवर यूनिवर्स : द इंसाइड स्टोरी आफ्टर बिग बैंग पर व्याख्यान

Advertisements

अवर यूनिवर्स : द इंसाइड स्टोरी आफ्टर बिग बैंग पर व्याख्यान

 मोहम्मद कैफ खान

रामनगर बिग बैंग थ्योरी के अनुसार लगभग 14 बिलीयन वर्ष पूर्व एक महा विस्फोट हुआ जिससे ब्रह्मांड की उत्पत्ति हुई और आकाश में ग्रह तारे ब्लैक होल आदि बने और ब्रह्मांड फैलने लगा जो आज भी जारी है! ब्रम्हांड लगभग 22% डार्क मैटर से बना है।

Advertisements

 

 

 

जिसमें लगभग 68% डार्क एनर्जी है और यह डार्क एनर्जी ब्रह्मांड का लगातार विस्तार कर रही है और इस एनर्जी से ही गैलेक्सी एक दूसरे से दूर होते जा रहे हैं! पीएनजी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामनगर के भौतिक विज्ञान विभाग द्वारा गुरु दिवस व्याख्यानमाला का आयोजन किया गया इसमें एच एन बी गढ़वाल विश्वविद्यालय श्रीनगर के प्रोफेसर डॉक्टर हेमवती नंदन पांडे द्वारा ‘यूनिवर्स : द इंसाइड स्टोरी’ विषय पर व्याख्यान दिया गया डॉक्टर पांडे द्वारा बड़े प्रभावी रूप से ब्रह्मांड गैलेक्सी आकाशगंगा की संरचना के बारे में बताया गया !

 

 

 

 

व्याख्यान के शुरुआत में भौतिक विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ सुभाष पोखरियाल ने ब्लैक होल वाइट dwarfs आदि के बारे में संक्षेप में बताते हुए यूनिवर्स के मॉडल की व्याख्या की ! इस रोचक व्याख्यान में छात्रों ने हिग्स बोसोन ,न्यूट्रॉन स्टार, मूल कण, गॉड पार्टिकल आदि के बारे में प्रोफेसर पांडे से रोचक प्रश्न पूछ कर अपनी जिज्ञासा का निराकरण किया! कार्यक्रम की शुरुआत कार्यक्रम निदेशक प्राचार्य डॉक्टर एमसी पांडे के दिशा निर्देशन में गुरु दिवस व्याख्यानमाला के द्वितीय श्रृंखला का आयोजन किया गया, जिसमें उन्होंने व्याख्यानमाला के उद्देश्य एवं महत्व के बारे में बताया चीफ प्रॉक्टर प्रोफेसर जीसी पंत ने जे छात्रों को शुभकामनाएं प्रेषित की! व्याख्यान के अंत में प्रोफेसर लवकुश चौधरी ने समस्त प्रतिभागियों का धन्यवाद प्रकट कर आभार व्यक्त किया।

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *