Advertisements
रामनगर में नेशनल हाईवे के अधिकारियों की लापरवाही से 7 लोग हुए घायल
मोहम्मद कैफ खान
नेशनल हाईवे 309 रामनगर से गर्जिया जाने वाले मार्ग पर सड़कों पर हुए गहरे गड्ढों को भरान का कार्य एनएच द्वारा शुरू कर दिया गया है। जिसको लेकर संबंधित विभाग के अधिकारियों की घोर लापरवाही सामने आई है। विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों व संबंधित ठेकेदार द्वारा आम डंडा से लेकर रिंगोडा तक सड़क के दोनों ओर करीब 2 फुट से गहरे गड्ढे कर दिए गए लेकिन गड्ढा खोदने के उपरांत यहां पर ना तो कोई साइन बोर्ड लगाया गया और ना ही कोई रिफ्लेक्टर लगाए गए।
जिस कारण बीती रात इस मार्ग पर गुजरने वाले दोपहिया वाहन सवार अधिकारियों की लापरवाही का शिकार हो गए इन गड्ढों में करीब 7 लोगों से अधिक दोपहिया वाहन सबार गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए रामनगर के सरकारी अस्पताल लाया गया जहां 4 लोगों की हालत गंभीर होने के बाद चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया घटना की जानकारी मिलने पर कोतवाली के एसएसआई अनीस अहमद पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और उन्होंने सड़क पर हुए गड्ढों के किनारे पत्थर लगाने के साथ ही रीवन बांधकर यहां से गुजर रहे लोगों को सचेत किया।
जबकि जिम्मेदार विभाग के अधिकारी मौके से लापता रहे तो वही इस मार्ग से गुजर रहे भाजपा के प्रदेश मंत्री राकेश नैनवाल ने भी दो घायलों को अपने वाहन से उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया और उन्होंने एनएच के अधिकारियों के खिलाफ कड़ी नाराजगी जताते हुए मुख्यमंत्री से दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है उन्होंने बताया कि एक तरफ सरकार पूरे प्रदेश में विकास कार्य पर जुटी हुई है।
तो वही कुछ गैर जिम्मेदार अधिकारी सरकार की विकास योजनाओं को प्रभावित कर सरकार को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं उन्होंने ऐसे अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।
तो वहीं दुर्घटना में घायल अर्जुन सिंह ने भी एनएचके अधिकारी के खिलाफ नाराजगी जताते हुए कहा कि अधिकारी की लापरवाही से दुर्घटना में कई लोग घायल हुए हैं सड़क पर यदि स्टीकर आदि लगाए जाते तो यह दुर्घटनाएं नहीं होती उन्होंने कहा कि भगवान का शुक्र है कि कोई जनहानि नहीं हुई साथ ही उन्होंने कहा कि वह इस संबंध में लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ रिपोर्ट भी दर्ज कराएंगे।
Advertisements