काशीपुर पुलिस ने किया कांवरियों के लिये भंडारे का आयोजन
अज़हर मलिक
काशीपुर रामलीला मैदान में कावर की आस्था को देखते हुए स्थानीय पुलिस प्रशासन ने एक विशाल भंडारे का आयोजन किया। जिसमें आने जाने वाल सभी शिवभक्त कांवरियों ने भंडारे में सैकड़ों श्रद्धालुओं के साथ प्रसाद ग्रहण किया जिसमें सभी ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।
भंडारे से पूर्व विधायक हरभजन सिंह चीमा, दीपक बालीए अपर पुलिस अधीक्षक अभय प्रताप सिंह, सीओ वंदना वर्मा, कोतवाल मनोज रतूड़ी ने पुलिस फोर्स के साथ पूजा अर्चना की गई। इसके उपरांत कांवरियों को भंडारे में भोजन कराया गया और उनके ठहरने की व्यवस्था के साथ रामलीला परिसर में मैडिकल कैंप भी लगाया गया।
इसी क्रम में हरिद्वार से पवित्र गंगाजल लेकर लौट रहे कांवरियों की सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस प्रशासन पूरी तरीके से मुस्तैद नजर आ रही है। इस बार पुलिस ने मुख्य चौराहे से रामनगर रोड पर पैदल आ रहे कांवरियों के लिए नई तरह से व्यवस्था की है। रोड किनारे रसियो के सहारे पैदल कांवरियों यात्रियों के लिए व्यवस्था की हुई है।
नगर क्षेत्र में जगह जगह श्रद्धालु कांवरियों के लिए भंडारों का आयोजन कर रहे हैं। पूरा नगर क्षेत्र जय भोले के नारों से गुंजायमान है। आज पुलिस प्रशासन ने भी रामलीला मैदान में पुलिस की ओर से भंडारे का आयोजन किया। यहां बता दें कि महाशिवरात्रि की रात्रि मोटेश्वर महादेव मंदिर मैं 17 फरवरी की रात्रि गंगा जल चढ़ाने का क्रम जारी हो जाएगा जो 18 फरवरी तक चलेगा।