रामनगर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकार की सद्बुद्धि के लिए शिवालय में किया जलाभिषेक
मोहम्मद कैफ खान
रामनगर में शनिवार को महाशिवरात्रि पर्व पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आव्हान पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विधायक रणजीत सिंह रावत के नेतृत्व में रामनगर में स्थित रामा मंदिर पहुंचकर शिवालय में सरकार की सद्बुद्धि के लिए जलाभिषेक किया कांग्रेस के पूर्व विधायक रणजीत सिंह रावत ने कहा कि आज महंगाई पूरी तरह चरम सीमा पर पहुंच गई है तो वह बेरोजगारी ने भी सारे रिकॉर्ड तोड़ दिया आज रोजगार को लेकर देश और प्रदेश का युवा सड़कों पर भटक रहा है।
तो वहीं उन्होंने प्रदेश सरकार पर भी गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश में सरकारी नौकरी भर्ती को लेकर आयोजित होने वाली सभी परीक्षाओं के पेपर लीक हो रहे हैं लेकिन सरकार इस पर रोक लगाने में भी पूरी तरह नाकाम साबित हो रही है उन्होंने कहा कि परीक्षा लीक होने से भी युवाओं के आगे रोजगार को लेकर एक संकट पैदा हो गया है उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ कॉन्ग्रेस सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन करेगी।
https://youtu.be/LsW0h4jG1M4