लाखों की चोरी का खुलासा एक गिरफ्तार
काशीपुर बीती 25 फरवरी को हुई लाखों की चोरी के मामले का पुलिस ने खुलासा करते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर चोरी गया सामान बरामद करने में सफलता पायी है। पुलिस ने आरोपी का विभिन्न धाराओं में चालान कर उसे न्यायालय के समक्ष पेश किया है। जहां से उसे जेल भेज दिया। बतादें कि मौहल्ला पक्काकोट निवासी घनश्याम पुत्र रामनाथ ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह बीती 22 फरवरी को अपनी रिश्तेदारी में शादी पर परिवार समेत घर पर ताला लगाकर गया था।
अगले दिन पड़ोसी ने उन्हें सूचना दी कि घर के जाल का ताला टूटा हुआ था तब उसने अपने घर आकर देखा तो अज्ञात चोर छत के उपर से जाल तोड़कर घर में घुसे और घर में रखे सोने चांदी के जेवरातए नगदी समेत अन्य सामान चोरी कर ले गये थे। आज कोतवाली में उक्त चोरी का खुलासा करते हुए प्रभारी निरीक्षक मनोज रतूड़ी ने बताया कि बीती 25 फरवरी को चोरी का मुकदमा दर्ज कर उपनिरीक्षक धीरेंद्र परिहार व दीपक जोशी के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन कर करीब 50.60 सीसीटीवी कैमरों के अवलोकन के बाद पुराने चोरों से पूछता के बाद अहम सुराग हाथ लगने पर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मौहल्ला लक्ष्मीपुर पट्टी निवासी मोहम्मद सलमान पुत्र रियाजुल हुसैन को काली राख के पास से दबोचकर उसके कब्जे से सोने.चांदी के जेबरात, कपड़े, पीतल एवं तांबे के बर्तनों के साथ गिरफ्तार किया तथा उसकी निशानदेही पर चोरी का अन्य सामान समेत 14800 रूपये भी बरामद किये।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 380, 457 के अलावा धारा 411 की बढ़ोत्तरी कर उसे न्यायालय के समक्ष पेश किया। जहां से आरोपी को जेल भेज दिया गया। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक मनोज रतूड़ी के अलावा वरिष्ठ उपनिरीक्षक प्रदीप मिश्रा, उपनिरीक्षक धीरेंद्र सिंह परिहार, दीपक जोशी, कांस्टेबल गिरीश मठपाल, एसओजी कांस्टेबल दीपक कठैत, एसपीओ राहुल व माजिद शामिल रहे।