चैती मेले की तैयारी को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों का निरीक्षण
काशीपुर प्रसिद्ध चैती मेले की तैयारियों को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों ने चैती मेला परिसर का निरीक्षण किया। इस दौरान एसडीएम ने पंडा परिवार के सदस्यों के साथ बैठक कर मेले की तैयारियों पर चर्चा की। प्रत्येक वर्ष चैत्र मास के प्रथम नवरात्र से काशीपुर के मां बाल सुंदरी देवी मंदिर में चैती मेले का आयोजन होता है।
इस वर्ष चैती मेला 22 मार्च से चैत्र मास के प्रथम नवरात्र से होना है। बुधवार को एसडीएम अभय प्रताप सिंह, सीओ वंदना वर्मा एवं सहायक नगर आयुत्त वाइएस राठी ने राजस्व विभाग, लोनिवि, दमकल विभाग के साथ चैती मेला परिसर का निरीक्षण किया। एसडीएम ने कहा कि मेले से संबंधित टेंडर प्रक्रिया भी जल्द ही संपन्न करा दी जाएगी। उन्होंने उम्मीद जताई कि बीते वर्ष की तरह इस वर्ष भी मेले का सफल आयोजन किया जाएगा।
कहा कि मेले के दौरान मेला घूमने आने वाले तथा प्रसाद चढाने आने वाले श्रद्धालुओं को किसी तरह की असुविधा का सामना ना करना पडे। इसके व्यवस्थाओं को लेकर बैठक का आयोजन किया गया है।
यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि चैती मेले में नक्शे के मुताबिक ही दुकानें लगें। जसपुर रोड पर आरओबी निर्माण के चलते ट्रैफिक को लेकर भी व्यवस्था बेहतर बनाने के लिए प्रयास किए जाएंगे। भगवती मां बाल सुंदरी देवी मंदिर के मुख्य पंडा विकास अग्निहोत्री ने बताया कि आयोजित होने वाले मेले को लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है।