चैती मेले की तैयारी को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों का निरीक्षण

Advertisements

चैती मेले की तैयारी को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों का निरीक्षण

 

काशीपुर प्रसिद्ध चैती मेले की तैयारियों को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों ने चैती मेला परिसर का निरीक्षण किया। इस दौरान एसडीएम ने पंडा परिवार के सदस्यों के साथ बैठक कर मेले की तैयारियों पर चर्चा की। प्रत्येक वर्ष चैत्र मास के प्रथम नवरात्र से काशीपुर के मां बाल सुंदरी देवी मंदिर में चैती मेले का आयोजन होता है।

Advertisements

 

 

 

 

 

 

इस वर्ष चैती मेला 22 मार्च से चैत्र मास के प्रथम नवरात्र से होना है। बुधवार को एसडीएम अभय प्रताप सिंह, सीओ वंदना वर्मा एवं सहायक नगर आयुत्त वाइएस राठी ने राजस्व विभाग, लोनिवि, दमकल विभाग के साथ चैती मेला परिसर का निरीक्षण किया। एसडीएम ने कहा कि मेले से संबंधित टेंडर प्रक्रिया भी जल्द ही संपन्न करा दी जाएगी। उन्होंने उम्मीद जताई कि बीते वर्ष की तरह इस वर्ष भी मेले का सफल आयोजन किया जाएगा।

 

 

 

 

 

कहा कि मेले के दौरान मेला घूमने आने वाले तथा प्रसाद चढाने आने वाले श्रद्धालुओं को किसी तरह की असुविधा का सामना ना करना पडे। इसके व्यवस्थाओं को लेकर बैठक का आयोजन किया गया है।

 

 

 

 

 

 

यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि चैती मेले में नक्शे के मुताबिक ही दुकानें लगें। जसपुर रोड पर आरओबी निर्माण के चलते ट्रैफिक को लेकर भी व्यवस्था बेहतर बनाने के लिए प्रयास किए जाएंगे। भगवती मां बाल सुंदरी देवी मंदिर के मुख्य पंडा विकास अग्निहोत्री ने बताया कि आयोजित होने वाले मेले को लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है।

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *