मेरठ कुख्यात अतीक अहमद का मेरठ कनेक्शन आया सामने
बसपा-राज में अतीक ने मेरठ में जमीनों में किया था निवेश
आवास विकास से जमीनों को अर्जन मुक्त कराकर बिल्डरों को बेचा था।
अधिग्रहण हुई जमीनें तत्कालीन अधिकारियों ने अतीक की खातिर छोड़ी थी
गुर्गो के जरिए अतिक ने प्लाटिंग कर करोड़ों रूपए कमाए।
फूलबिहार, कीर्ति पैलेस, काजीपुर में जमीनें थी
सराय काजी में इन जमीनों पर बसी कॉलोनियां
प्रदीप कुमार, इकबाल अहमद के नाम थी जमीनें
काजीपुर में श्यामसिंह के नाम थी विवादित जमीन
कई बसपा नेता के जरिये अतीक ने की कमाई
मेडिकल कॉलेज के सामने इलाके में थी जमीनें।
मेरठ के फूलबाग में अतीक की बहन का घर है।
अधिकारी फाइलों को खंगालने में जुटे।