रुड़की गोलीकांड बाइक सवार युवक को मारी गोली
उत्तराखंड के रुड़की में एक बार फिर गोलीकांड का मामला सामने आया जहां बाइक पर सवार युवक के गोली मारकर घायल कर दिया वही हमलावर गोलीकांड कर मौके से फरार हो गया सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर आसपास लगे कैमरों का खंगालना शुरू कर दिया।
गंग नहर कोतवाली क्षेत्र सालियर साल्हापुर ग्राम निवासी 22 साल मुकीम का पुहाना गांव निवासी कुछ युवकों से कुछ पैसे का लेनदेन था, दोनों के बीच लगभग 10 दिन पहले पुहाना गांव में लड़ाई झगड़ा हुआ था जिसके बाद दोनों के बीच आपसी रंजिश और बढ़ने लगी,
शाम को मुकीम अपने रिश्तेदार अजीम के साथ किसी काम से रुड़की आया हुआ था जहां से वह बाइक से अंबर तालाब के बाजार से निकल रहा था, अंबर तालाब में ही एक दुकान में दूसरे पक्ष के युवक बैठे हुए थे, इनमें से एक युवक ने मुकीम पर गोली चला दी, और गोली मुकीम के बाएं पैर के ऊपर लग गई जिससे बाइक पर सवार दोनों युवक नीचे गिर गए, वही इस गोलीकांड से आसपास लोगों के बीच अफरा-तफरी मच गई। इसी दौरान हमलावर घटनास्थल से फरार हो गया।
इस गोलीकांड की सूचना जैसे पुलिस को लगी पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर घायलों को उपचार के लिए सिविल अस्पताल भिजवाया और घटनास्थल का मुआयना कर आरोपी की तलाश में टीमें गठित कर दिए और वहीं आसपास लगे कैमरा भी खंगालन शुरू कर दिए। वहीं घायल की स्थिति गंभीर देखते हुए घायल को हायर सेंटर रेफर भी कर दिया गया है।
https://fb.watch/j1ZvC_9t7v/
वहीं पुलिस का कहना है कि दोनों के बीच आपसी लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा था जिसके चलते युवक को गोली मारी गई है वही पुलिस हमलावरों की तलाश में और जल्द ही पुलिस हमलावरों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे डालेगी।