देवभूमि मीडिया क्लब ने किया होली मिलन कार्यक्रम आयोजित
मोहम्मद कैफ खान
होली पर्व नजदीक आते ही जगह जगह पर होली कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। जिसको लेकर सोमवार को रामनगर में देवभूमि मीडिया क्लब रजिस्टर्ड द्वारा भी होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मौजूद विधायक दीवान सिंह बिष्ट मीडिया क्लब के कार्यों की प्रशंसा करते हुए। रामनगर में मीडिया क्लब की स्थापना को लेकर आ रही तकनीकी कमियों को शीघ्र दूर कराने का आश्वासन देते हुए।
रामनगर में शीघ्र मीडिया सेंटर बनाए जाने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम में कई विभागों के अधिकारियों ने दिया प्रतिभाग किया मीडिया क्लब के पदाधिकारियों और सदस्यों ने एक दूसरे पर अबीर गुलाल डालकर होली पर्व की सभी को बधाई दी। वही मीडिया क्लब के अध्यक्ष जितेंद्र पपनै ने कार्यक्रम में मौजूद विधायक एवं अधिकारियों और मीडिया क्लब के साथियों को होली पर्व की बधाई देते हुए इस पर्व को सभी से आपसी सौहार्द के साथ मनाने की अपील की।