डॉग स्ववायड के ज़ररिये हुआ शाकिब हत्याकाण्ड का खुलासा, हत्यारा गिरफ्तार

Advertisements

डॉग स्ववायड के ज़ररिये हुआ शाकिब हत्याकाण्ड का खुलासा, हत्यारा गिरफ्तार

 

काशीपुर खेत में की गई युवक की हत्या की घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने मृतक के चचेरे भाई को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर किया है। पुलिस ने आरोपी का चालान कर न्यायालय में पेश किया है। बता दें बीते दिवस ग्राम बडियोवाला निवासी शाकिब पुत्र अनीस अहमद का शव संदिग्ध परिस्थिति में मिला था तथा परिजन शाकिब के शव को घर ले गये थे। सूचना पर पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया था।

Advertisements

 

 

 

 

 

 

वहीं पुलिस ने मृतक के पिता की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी थी। आज एसपी कार्यालय में एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि मृतक के पिता बताया था कि काशिम उर्फ दानिश, निजाम ओर रजा के साथ था।

 

 

 

 

 

 

जिसके बाद शाकिब का शव गेहूं के खेत में मिला था। पुलिस को घटनास्थल से मृतक के खून से सने कपडे घटना में प्रयुक्त़ खून चाकू बरामद हुआ। मौके पर फौरंसिक व डॉग स्काड टीम ने मृतक के खून से सने कपड़ो को डॉग को सुंघाकर संदिग्धो को खड़ा कर ड्रिल करायी गयी तो डाग द्वारा संदिग्ध काशिम उर्फ दानिश के ऊपर झपट्टा मारा व काशिम उर्फ दानिश के आस पास घुमते हुए भोकने लगा। पुलिस द्वारा आस.पास लोगो से पूछताछ की गयी तो आखरी बार मृतक शाकिब को काशिम उर्फ दानिश के साथ में एक साथ नशे में सिगरेट खरीदते व जंगल की तरफ जाते हुए देखा गया।

 

 

 

 

 

पुलिस ने शक के आधार पर ग्राम बडियोवाला निवासी काशिम उर्फ दानिश पुत्र हनीफ से पूछताछ की तो उसने बताया कि वह शाकिब के साथ खेत में स्मैक व गांजे का नशा करने गया था जहां पर वह उसके परिवार को गाली देने लगा जिस पर उसका शाकिब से झगड़ा हो गया। शाकिब के नशे में हो जाने के बाद उसने बेल्ट से शाकिब का गला घोटकर हत्या की व चाकू की नोक से पेट पर जानवर के पंजे के निशान बनाये ताकी देखने में लगे की किसी जानवर ने पंजो से मारा है।

 

 

 

 

 

और उसके बाद शाकिब के शव को घसीटकर गेहूं के खेत में अन्दर की तरफ फेंक कर भाग गया। पुलिस ने आरोपी का संबंधित धाराओं में चालान कर न्यायालय में पेश किया है।

 

 

 

 

 

 

 

पुलिस टीम में सीओ वन्दना वर्मा, प्रभारी निरीक्षक प्रकाश सिंह दानु, एसएसआई अनिल जोशी, एसआई भूपाल राम पौरी, कौशल भाकुनी, जावेद मलिक, सुरेन्द्र सिंह बिष्ठ, हरीश आर्य, गणेश भट्ट, विनय मित्तल, हेड कां. अवधेश कुमार, सुभाष कुमार यादव, कां. सचिन चौधरी, दीपक जलाल, विरेन्द्र सिंह, अनुज वर्मा, अरुण कुमार, हरीश, सुभाष कुमार, बच्ची सिंह व होमगार्ड विकक्षित कुमार रहे।

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *