पति ने दी थी पत्नी को ठिकाने लगाने के लिये सुपारी, पति समेत तीन गिरफ्तार
काशीपुर स्कूटी पर सवार होकर घर जा रही एक महिला को स्कॉर्पियों चालक द्वारा उसे जान से मारने की नियत से टक्कर मारकर गंभीर रूप से घायल करने के मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए पति समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस पूछताछ में तीनों ने अपना जुर्म कबूल किया है। पुलिस ने तीनों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश कर तीनों को जेल रवाना कर दिया।
आज अपर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में उक्त घटना का खुलासा करते हुए एसएसपी मंजूनाथ टीसी एसपी सिटी अभय सिंह व क्षेत्राधिकारी ने बताया कि ग्राम पतरामपुर निवासी सलविंदर सिंह की तहरीर पर कुंडा पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था जिसमें उसके पिता ने अपनी पुत्री को जान से मारने की नियत से स्कॉर्पियों चालक व उसके पति के साथ हमसाज होने का शक जाहिर किया था।
पुलिस ने प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए कुंडा थाना प्रभारी के नेतृत्व में गठित टीम ने एसओजी टीम के साथ घटना की सत्यता का पता लगाने व अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु टीमों ने घटना में प्रयुक्त वाहन संख्या यूके06एन 1555 के स्वामी ने बताया कि उक्त वाहन को उसने दो माह पूर्व खेम सिंह चौहान पुत्र छत्रपाल निवासी ग्राम उदयपुर थाना रेहड़ जिला बिजनौर को बेच दिया था। पुलिस ने स्कार्पियों वाहन जब उससे पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूलते हुए बताया कि उसने शिवराजपुर पट्टी में स्कूटी सवार महिला को जान से मारने की नियत से पीछे से बीती 3 मार्च को टक्कर मारी थी।
सख्ती से पूछताछ करने पर उसने बताया कि उसके ममेरे भाई महिपाल सिंह पुत्र ओमकार निवासी लक्ष्मीनगर जसपुर ने उसे महिला को मारने के लिए तीन लाख रूपये में सौदा किया था तथा एक लाख महिपाल ने उसे एडवांस दिये थे। उसने बताया कि महिपाल एक कंपनी की गाड़ी चलाता है जिसमें जसपाल सिंह कम्पनी में कैशियर है। बताया कि दोनों आपस में अच्छे मित्र है तथा जसपाल अपनी पत्नी को रास्ते से हटाना चाहता है।
तीनों ने योजनानुसार कुलविंदर कौर को जान से मारने की नियत से एक्सीडेंट की योजना बनाते हुए बीती 3 मार्च को उक्त घटना को अंजाम दिया। पुलिस टीम ने शेष दोनों आरोपियों को मुखबिर की सूचना पर आरोपी जसपाल सिंह व महिपाल सिंह को बीती 6 मार्च को मुरादाबाद रोड स्थित केवीआर अस्पताल के पास से गिरफ्तार कर लिया।
एसएसपी ने बताया कि खेम सिंह पर 302 का एक अभियोग थाना धामुपर बिजनौर में भी पंजीकृत है। पुलिस ने खेम सिंह को 307, 120बी/34 में निरूद्ध किया है। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक दिनेश सिंह फर्त्याल, एसआई मनोहर चन्द, कैलाश देव व भूमिका पांडे, एसओजी के एसआई ललित बिष्ट, कांस्टेबिल कैलाश तोमक्याल, राजेश भट्ट, दीवान बोरा व नरेश चौहान शामिल रहे।