अगर पति का किया फोन चेक तो पत्नी को होगी जेल
इन दिनों एक खबर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है खबर 13 मई 2016 की पर सोशल मीडिया पर खबर ट्रेंडिंग पर आ चुकी है, खबर की हैडलाइन को लेकर लोग तरह-तरह की कमेंट देते हुए दिखाई दे रहे हैं मामला सऊदी अरब से जुड़ा हुआ है, महिलाओं को लेकर एक अजीबोगरीब आदेश पारित हुए थे उस आदेश के मुताबिक अगर कोई भी महिला अपने पति का फोन अपने पति की बिना इजाजत के देती है,
उस महिला को जेल का पानी पीना पड़ सकता है इतना नहीं उस महिला को शारीरिक दंड भी दिया जाएगा। जुर्माने के साथ उस महिला को तीनों सजाएं एक साथ भी हो सकती हैं जुर्माना शारीरिक दंड और कुछ समय की जेल
सऊदी अरब के सीनियर वकील मो० अल-तेमयात ने बताया कि अगर पत्नी ऐसा करती हैं तो उनके खिलाफ निजता के अधिकार के हनन का मामला दर्ज होगा। क्योंकि यह सऊदी अरब देश के इस्लामिक कानून के दायरे में नहीं बिल्कुल भी नहीं आता है। जब से यह मामला सामने आया है तब से सऊदी अरब में ट्विटर पर इस बारे में लगातार जबर्दस्त चर्चा जारी है। उस समय इस विषय पर 40 हजार के करीब ट्वीट किए जा चुके थे।
खुद को सऊदी सरकार के फैमिली सिक्यॉरिटी प्रोग्राम का मेंबर अल-तेमयात बताते है कि अगर ने इस तरह के मामले की शिकायत आती है तो आरोपी को पहले कोर्ट में पेश किया जाएगा।
एक सऊदी सरकार प्राग्रम के इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि किसी का फोन चेक करना अपराध लिस्ट में आता है। और चूंकि इसको लेकर इस्लाम में किसी तरह की सजा का प्रावधान नहीं है इसलिए यह कानून के दायरे में आएगा। इसके बाद कोर्ट तय करेगा कि किस तरह की सजा देनी है।या नहीं
इस फ़रमान पर एक महिला ने ट्विटर पर लिखती है की , ‘वे (पुरुष) सिर्फ इस बात से ही नाराज हो जाते हैं कि कोई महिला अपने पति का फोन चेक करती है, जबकि महिलाएं अपना पूरा जीवन ‘पूछताछ’ में बिता देती हैं।’