डीजे पर विवाद युवक की मौत आक्रोशित लोग काशीपुर
जनपद उधम सिंह नगर के काशीपुर आईटीआई थाना क्षेत्र में होली पर डीजे के डांस के दौरान हुए विवाद में एक युवक की हत्या का मामला प्रकाश में आया है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची तो वही ग्रामीणों में आक्रोश भी देखने को मिल रहा है आपको बता दें काशीपुर के खड़कपुर देवीपुरा गांव में होली के त्यौहार पर डीजे पर जमकर डांस चल रहा था। इसी डांस के दौरान दो पक्षों में विवाद हो गया जिनमें जमकर लाठी-डंडे चले और इस विवाद में युवक घायल हो गया जिसको इलाज के लिए सरकारी अस्पताल भर्ती कराया गया स्थिति नाजुक देखते हुए युवक को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
लेकिन इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। जिसकी सूचना मिलते ही ग्रामीणों में आक्रोश देखने को मिला और आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग को लेकर ग्रामीणों ने अपनी नाराजगी देखी जा रही है। तो दूसरी और लोगों के एकत्र होने की सूचना जैसे ही पुलिस को मिली तो काशीपुर सीओ वंदना वर्मा भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंची। सीओ की सूझबूझ और समझ से आक्रोशित लोगों को समझाया गया और जल्द से जल्द सब आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की आश्वासन दिया।
पुलिस के आश्वासन के बाद लोगों में आक्रोश काम होता हुआ दिखाई दिया। काशीपुर सीओ वंदना वर्मा ने बताया कि इस मामले में पुलिस टीमों का गठन कर दिया गया है जबकि एक युवक को हिरासत में ले लिया गया है। बाकी आरोपी युवकों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उधर लोगों के आक्रोश को देखते हुए खड़कपुर देवीपुरा में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।