रामनगर सड़क दुर्घटना में हुई मासूम किशोर की दर्दनाक मौत होली की खुशियां बदली मातम में
मोहम्मद कैफ खान
मंगलवार की देर शाम अज्ञात वाहन के चालक ने एक बाइक सवार नाबालिक किशोर को टक्कर मारकर मौत के घाट उतार दिया घटना के बाद मृतक के परिजनों ने कोहराम मचा हुआ तो वही मृतक के परिवार की होली की खुशियां मातम में बदल गई आपको बता दें कि मोहल्ला मोतीमहल निवासी 15 वर्षीय ऋषि कश्यप मंगलवार की शाम बाइक से कोसी बेराज की ओर जा रहा था।
इसी बीच इसी मार्ग पर अज्ञात वाहन के चालक ने बाइक पर टक्कर मार दी। जिसमें उक्त किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके से गुजर रहे पूर्व ब्लाक प्रमुख संजय नेगी ने मानवता का परिचय देंकर इस घायल किशोर को अपने वाहन से उपचार के लिए तुरंत सरकारी अस्पताल पहुंचाया।
और घटना की जानकारी परिजनों को दी। जिसके बाद अस्पताल घायल किशोर के परिजन भी पहुंच गए। तथा चिकित्सकों ने हालत गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया।
बताया जाता है कि। बुधवार की देर रात दिल्ली के एक अस्पताल में उपचार के दौरान इस किशोर की दर्दनाक मौत हो गई। घटना के संबंध में कोतवाली के एसएसआई अनीस अहमद ने बताया कि मामले में मृतक के परिजनो की ओर से तहरीर मिलने के बाद वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
https://youtu.be/BC2ayFzA7A4