रामनगर के क्यारी गांव में सड़क में हुए गड्ढे ग्रामीणों में बड़ा विभाग के खिलाफ आक्रोश
मोहम्मद कैफ खान
रामनगर के ग्राम क्यारी में स्थित बेल गढ़ सड़क की हालत ऐसी हो गई है। कि सड़क में गड्ढे नहीं बल्कि गड्ढों में सड़क हो। बेलगढ़ से क्यारी की सड़क का निर्माण 2015-16 में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत हुआ था। लेकिन तब से अब तक उस पर कोई कार्य नहीं किया गया। रामनगर क्यारी मोटर मार्ग जो पूर्व में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनाई गई थी। वर्तमान में इस रोड को लोक निर्माण विभाग रामनगर को हस्थानांतरित किया जा चुका है। इस रोड की हालत अत्यंत खराब हो रही है। जिस कारण दुर्घटनाओं में कई लोग चोटिल हो गए हैं। जबकि ग्राम क्यारी पर्यटन गांव में आता है।
लेकिन अभी तक विभाग कोई सुध नहीं ले रहा है। ग्रामीणों का सड़क पर चलना बहुत मुश्किल हो रहा है। कई बार तो लोग चोटिल भी हो गए। सड़क के रिपेयरिंग के संबंध में समाज सेवक महामंत्री किसान मोर्चा मंडल रामनगर के विनोद बुधानी द्वारा पूर्व में सड़क के संबंध में शिकायत मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को उसके उपरांत तत्काल प्रभाव से प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से लोक निर्माण विभाग को हस्थानांतरण की गई।


।लेकिन फिर उसके बाद भी लोक निर्माण विभाग द्वारा धरातल पर कोई कार्य नहीं किया गया। वहीं विनोद बुधानी का कहना है। कि अगर क्यारी की सड़क का निर्माण कार्य ग्रामीणों पर्यटकों की सुरक्षा को देखते हुए तत्काल नहीं किया जाएगा तो उसकी सूचना प्रधानमंत्री पोर्टल पर की जाएगी तथा सड़क की ऐसी हालत देखकर ग्रामीण आक्रोशित होकर धरना प्रदर्शन भी करेंगे।