रास्ते में बेहोश पड़ी मिली युवती को पुलिस ने पंहुचाया अस्पताल
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा । अपने घर से बुआ के घर के लिए निकली युवती रास्ते में संदिग्ध परिस्थितियों में बेहोशी की अवस्था में पड़ी मिली । युवती को पुलिस द्वारा नगर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया जंहा से चिकित्सकों ने उसे हायर सेंटर रैफर कर दिया है।
शनिवार को कुछ ग्रामीणों ने कोतवाली क्षेत्र के ग्राम लालापुर पीपल साना के निकट एक छोटी नहर में एक युवती को बेहोशी की अवस्था में पड़ा देखकर कोतवाली पुलिस को मामले की सूचना दी। मोके पर पँहुची कोतवाली पुलिस ने बेहोश युवती को नगर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया जंहा चिकित्सकों ने युवती को विषैला पदार्थ दिए जाने की आशंका जताते हुए उसे जिलाचिकित्सालय के लिए रैफर कर दिया है।
युवती के एक रिश्तेदार ने जानकारी देते हुए बताया है कि युवती अमरोहा के नोगांवा सादात क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली है और वह अपनी बुआ के घर जाने के लिए आ रही थी। इस मामले में पूरी जानकारी युवती के होश में आने पर ही प्राप्त होगी लेकिन आशंका जताई जा रही है कि युवती किसी जहर खुरानी गिरोह का शिकार हुई है।