हज यात्रा पर जाने वाले आजमीनो में खुशी, आवेदन के लिए बढ़ाए10 दिन
यात्रा कुल खर्च की घोषणा ना होने से उदासीनता
देवबंद : केंद्रीय हज कमेटी द्वारा हज यात्रा पर जाने वाले आवेदन करने वालों के लिए 10 दिन का समय बढ़ा दिया गया है।जिससे हज यात्रा पर जाने वाले लोगों में खुशी है। पहले आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 मार्च थी जिसे बढ़ाकर अब 20 मार्च कर दिया गया लेकिन हज यात्रा पर आने वाले खर्च की कुल रकम का अभी केंद्रीय हज कमेटी द्वारा ऐलान नहीं किया गया जिससे आजमीन उलझन में है।मुस्लिम फंड ट्रस्ट द्वारा संचालित हज काउंटर के संयोजक फहीम सिद्दीकी ने बताया कि 10 दिन बढ़ाए जाने से आजमीनो को कुछ राहत मिली है।
क्योंकि कुछ लोगों के पासपोर्ट अभी नहीं आए हैं कुछ अन्य भी कारण हैं जिनकी वजह से लोग आवेदन नहीं कर पाए उन्होंने कहा कि यह हज कमेटी का सराहनीय कदम है।फहीम सिद्दीकी ने बताया कि इस बार आवेदन प्रक्रिया को भी सख्त कर दिया गया है जिससे ऑनलाइन आवेदन करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है कहां की मामूली गलती होने पर भी फार्म सबमिट नहीं हो पा रहा है और इसके लिए कोई गाइडलाइन भी नहीं है उन्होंने बताया कि ऑनलाइन आवेदन केवल अंग्रेजी भाषा में भरा जा सकता है।जबकि हज यात्रा पर जाने वाले अधिकांश लोगों को हिंदी या उर्दू भाषा आती हैं।
ऐसे में विकल्प के रूप में इन भाषाओं को भी आवेदन के लिए चयनित किया जाना चाहिए।बताया कि प्रयास करने पर भी केंद्रीय हज कमेटी के कर्मचारियों से संपर्क नहीं हो पाता।जिससे बहुत सी समस्याओं का समाधान नहीं हो पाता। फईम सिद्दीकी ने बताया कि केंद्र व राज्य हज कमेटी द्वारा हज यात्रा पर आने वाली कुल खर्च की घोषणा अभी नहीं की गई जिससे हज यात्रा पर जाने वाले लोग कुछ उलझन में है उन्होंने कहा कि इस रकम को भी केंद्रीय कमेटी द्वारा अविलंब घोषित कर देना चाहिए।