रामनगर में G-20 की बैठक दीवारों पर उकेरी उत्तराखंड की संस्कृति
कैफ खान / Man city vs RB Leipzig
आगामी 28 से 30 मार्च तक रामनगर में जी-20 की तीन दिवसीय बैठक होनी है इस बैठक में 70 डेलिगेट्स विदेश व 30 डेलिगेट्स भारत के प्रतिभाग कर रहे हैं इस बैठक को लेकर जहां एक और प्रदेश सरकार इसे उत्तराखंड का गौरव मान रही है तो वही बैठक की तैयारियों को लेकर सभी विभाग पूरी तरह मुस्तैदी के साथ रामनगर के सौंदर्यीकरण को लेकर जुटे हुए हैं जिस के क्रम में राजकीय महाविद्यालय की दीवारों पर बाहर से आए कलाकारों द्वारा उत्तराखंड की संस्कृति एवं रहन-सहन के अलावा उत्तराखंड के बाद यंत्रों को अपनी कला के माध्यम से पेंटिंग वर्क से दीवारों पर उकरने का काम किया जा रहा है कलाकारों द्वारा की जा रही कलाकारी की हर कोई प्रशंसा कर रहा है।
तो वही इस काम में जुटी कुसुम पांडे का कहना है कि उनकी टीम द्वारा दीवारों पर पेंटिंग वर्क के माध्यम से उत्तराखंड की संस्कृति को प्रदर्शित किया जा रहा है उन्होंने बताया कि जी-20 की बैठक में देश व विदेश से आने वाले मेहमान इस पेंटिंग के माध्यम से उत्तराखंड की संस्कृति से जहां एक और रूबरू होंगे तो वही मेहमान लोग अपने अपने देशों में भी इस संस्कृति का प्रचार प्रसार करेंगे जिससे उत्तराखंड का नाम विदेशों में भी लोगों की जुबां पर आएगा।
https://youtu.be/XCtTWz-IMwI