रामनगर पुलिस ने लाखों रुपए की चरस के साथ एक तस्कर को किया गिरफ्तार
मोहम्मद कैफ खान
रामनगर : जनपद नैनीताल के पुलिस मुखिया द्वारा नशे की रोकथाम के हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिस अभियान में रामनगर पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई देखने को मिल रही है नशे के सौदागरों पर कानूनी चाबुक रामनगर पुलिस द्वारा चलाया जा रहा है और रामनगर को नशे के सौदागरों से मुक्त कराने का प्रयास लगातार रामनगर पुलिस द्वारा जारी है। उसी प्रयास में एक और कामयाबी रामनगर पुलिस को लगी है जहां
नशे के एक सौदागर को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 5 किलो से अधिक चरस बरामद की गई। पकड़ी गई चरस की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 5 लाख रुपए से अधिक बताई जा रही है। सोमवार को पुलिस क्षेत्राधिकारी बलजीत सिंह भाकुनी ने घटना का खुलासा करते हुए बताया।
कि कोतवाल अरुण कुमार सैनी, एसएसआई अनीस अहमद एवं एसआई कश्मीर सिंह व पुलिसकर्मियों ने मुखबिर की सूचना पर एक आरोपी को उसके घर के बाहर से ही गिरफ्तार करते हुए। उसके कब्जे से 5 किलो 400 ग्राम चरस बरामद की है।
सीओ ने बताया कि नशे के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार जारी है। तथा अभी तक पुलिस कई नशे के सौदागरों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। उन्होंने बताया कि पुलिस का अभियान लगातार जारी रहेगा। वही पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम शाहरुख खान निवासी नई बस्ती मोहल्ला गुलरघटटी बताया। उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई की जा रही है।