दुष्कर्म के आरोपी नोएडा से गिरफ्तार काशीपुर
अज़हर मलिक
काशीपुर शादी का झांसा देकर युवती के साथ दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने एक सूचना के आधार पर नोएडा से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी का चालान करते हुए उसे न्यायालय के समक्ष पेश किया है। आईटीआई थाना क्षेत्रंतर्गत एक कालोनी निवासी युवती ने पुलिस को 20 दिसंबर 2022 को तहरीर सौंपकर बताया था कि आवास विकास निवासी अभिनव प्रताप सिंह पुत्र अनिल कुमार से उसकी मुलाकात तीन वर्ष पूर्व हुई।
जिसके बाद उन दोनों में दोस्ती हो गई। दोस्ती के बाद दोनों में प्रेम प्रसंग हो गया। जिसके बाद अभिनव ने उसे शादी का झांसा देकर तीन वर्ष तक दुष्कर्म किया तथा शादी के लिए कहने पर इंकार करते हुए जान से मारने की धमकी दी थी। पुलिस ने उक्त मामले में धारा 376 व 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की थी। जांच अधिकारी एसआई सुप्रिया नेगी ने बीती शाम आरोपी अभिनव को एक सूचना के आधार पर उसे नोएडा सैक्टर 63 से गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी नोएडा में एक प्राईवेट कंपनी में जॉब करता था। पुलिस ने आरोपी का चालान करते हुए आज उसे न्यायालय के समक्ष पेश किया है। पुलिस टीम में कां. गिरीश कांडपाल व भूपेन्द्र बोरा शामिल रहे।