चैत्र मास की शीतला अष्टमी आज मनाई जाएगी काशीपुर 

Advertisements
 चैत्र मास की शीतला अष्टमी आज मनाई जाएगी काशीपुर 
अज़हर मलिक 
काशीपुर चैत्र मास की शीतला अष्टमी आज मनाई जाएगी। इस दिन माता शीतला की विधि.विधान से पूजा ;बसौड़ा पूजन की जाती है और व्रत भी रखा जाता है। उधर, मुखर्जी नगर ;माता मंदिर रोड स्थित श्री शीतला देवी माता मंदिर में आज भी श्रद्धालुओं की खासी भीड़ उमड़ी।
होली के उपरांत पहले सोमवार, या फिर बुधवार और शुक्रवार को शीतला माता के पूजन का विधान है। मान्यता के अनुसार शीतला माता की पूजा पूरे विधि विधान के साथ करने से रोग व शोक से मुत्ति़ मिलती है और घर में सुख.शांति बनी रहती है। श्री शीतला माता मंदिर के प्रबंधक पीठाधीश पं. संदीप मिश्रा ने बताया कि शीतला अष्टमी 15 मार्च, दिन बुधवार को मनाई जाएगी।
 बताया कि आज भी सैकड़ों लोगों ने माता के दर्शन कर प्रसाद चढ़ाया और आशीर्वाद लिया।
Advertisements

Leave a Comment