फरार आरोपी प्रधान पति पर 25 हजार का इनाम घोषित
जसपुर कोतवाली क्षेत्र से है जंहा क्षेत्र के गांव गुल्लरगोजी में फरार आरोपी प्रधान पति के खिलाफ 25 हजार का इनाम घोषित किया गया है जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है
जसपुर के गांव गुल्लर गोजी के पूर्व प्रधान ओर वर्तमान में प्रधान पति ओर कांग्रेसी नेता नईम अहमद एक मुकदमे में फरार चल रहे है कुछ दीन पहले पुलिस द्वारा 82 की कार्यवाही के तहत गांव में मुनादी भी कराई थी जिसके बाद अब वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधम सिंह नगर द्वारा आरोपी नईम अहमद पर 25 हजार का इनाम घोषित किया है वंही क्षेत्राधिकारी वंदना वर्मा ने बताया कि शातिर अपराधियो के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है वर्ष 2014 में नईम अहमद ग्राम प्रधान थे और 2018 में इनके खिलाफ एक शिकायत की गई थी कि फर्जी दस्तावेजो पर ये ग्राम प्रधान बने जिसके बाद जांच में यह सत्य पाया गया और इनके खिलाफ जसपुर में 420 का मुकदमा दर्ज किया गया तबसे ये फरार चल राह है जिसके बाद 82 के तहत मुनादी की कार्यवाही भी की गई जिसके बाद एस एस पी उधम सिंह नगर द्वारा आरोपी पर 25 हजार का इनाम घोषित किया गया आरोपी नईम अहमद की तलाश में एसओजी की टीम के साथ कई टीमें दविश दे रही है और जल्द ही इसकी गिरफ्तारी की जाएगी।