रामनगर हल्द्वानी मार्ग पर जाम लगने से घंटो तक फंसे रहे वाहन
मोहम्मद कैफ खान
बुधवार की सुबह रामनगर हल्द्वानी मार्ग के छोई के समीप सड़क पर भीषण जाम लगने के कारण इस मार्ग पर गुजरने वाले वाहनों का आवागमन दोनों तरफ से पूरी तरह ठप हो गया घंटो तक जाम में फंसे वाहनों में सवार लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचे यातायात पुलिस कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद इस जाम को खुलवाने के साथ ही यातायात को सुचारू रूप से शुरू कराया यातायात निरीक्षक आदेश कुमार ने बताया कि रामनगर में होने वाली जी-20 की बैठक को लेकर गडप्पू से लेकर रामनगर के ग्राम ढिकुली तक सड़क निर्माण का कार्य किया जा रहा है जिस कारण जाम की स्थिति उत्पन्न हुई है वहीं उन्होंने बताया कि मंगलवार की रात इस क्षेत्र में एक खाली डंपर वाहन भी सड़क में पलट गया था उस वाहन को क्रेन के माध्यम से हटाया गया है जिस कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा उन्होंने सड़क निर्माण में कार्य करें ठेकेदारों से भी अपील करते हुए कहा कि सड़क निर्माण के दौरान वह अपने कर्मचारियों को यातायात सुचारू करने के लिए तैनात करें जिससे लोगों को जाम की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा।