अनियंत्रित बाइक खम्भे से टकराई, तीन घायल, दो को किया गया रैफर
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : अनियंत्रित होकर बाइक खम्भे से जा टकराई इस दुर्घटना में बाइक पर सवार तीन युवक घायल हो गए। घायलो में से दो को गम्भीर हालत में हायर सेंटर रैफर किया गया है।
गुरुवार की दोपहर नगर के वार्ड नं14 निवासी आसिफ पुत्र नफीस, अपने दोस्त आदित्य पुत्र संजय निवासी वार्ड नं10 तथा लक्की पुत्र अशोक निवासी फैजुल्ला नगर के साथ अपनी बाइक पर ग्राम पीलखपुर गुमानी स्थित अपनी नानी के घर से वापस ठाकुरद्वारा की दिशा में आ रहे थे।इसी बीच उनकी बाइक अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे खड़े एक खम्भे से टकरा गई।इस दुर्घटना में बाइक पर सवार तीनो युवक बुरी तरह घायल हो गए। घायलो को 108 की मदद से नगर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया जंहा चिकित्सकों ने आसिफ और लक्की को फ्रेक्चर होने के कारण हायर सेंटर रैफर कर दिया जबकि तीसरे घायल आदित्य को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया।