विपक्ष के सवालों से घबराती है धामी सरकार
विपक्ष के सवालों से बचना चाहती है भाजपा सरकार इसीलिए बजट सत्र को आधे में ही समाप्त किया गया है यह बात कर्णप्रयाग में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान कॉग्रेस विधायक प्रीतम सिंह ने कही, उन्होंने कहा कि बजट सत्र में जनता को निराशा ही हाथ लगी ।
भराड़ीसैंण बजट सत्र से लौटने के बाद कर्णप्रयाग में पत्रकार वार्ता के दौरान कॉंग्रेस विधायक प्रीतम सिंह ने कहा कि विपक्ष के सवालों से बचने के डर से सरकार ने बजट सत्र को स्थगित किया । उन्होंने कहा कि बजट सत्र से जनता को बड़ी उम्मीदें थी मगर निराशा ही हाथ लगी । प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कॉन्ग्रेस विधायक प्रीतम सिंह ने कहा कि भर्ती घोटाले, पेपर लीक , अंकिता हत्याकांड और महंगाई , बेरोजगारी को लेकर जनता परेशान है । केंद्र की योजनाओं के नाम पर यह सरकार अपनी पीठ थपथपा रही है ।
प्रतापनगर के विधायक विक्रम सिंह ने कहा कि बजट सत्र में बेरोजगरों , नोजवानों और महिलाओं को कुछ नही मिला , सरकार जनता को छलने का काम कर रही है । प्रदेश को आगे कैसे बढ़ाया जाए इस सरकार के पार कोई विजन नही है ।