रामनगर में पहली बार वारिस ए पंजतन कांफ्रेंस का आयोजन किया गया
मोहम्मद कैफ खान
रामनगर शुक्रवार की शाम रामनगर के गुलरघटटी इलाके में स्थित कदीमी मस्जिद के सामने कादरी जीलानी फाउंडेशन द्वारा वारिस ए पंजतन कांफ्रेंस मुनाकिद की गई। जिसमें बाहर से आए हुए अल्लामा मौलाना मुफ्ती जुल्फिकार खान नईमी साहब, और अकील रजा साहब मौजूद रहे। मीडिया से मुखातिब होते हुए रामनगर के काज़ी ए शहर मुफ्ती गुलाम मुस्तफा नईमी साहब ने बताया कि ये कॉन्फ्रेंस मारहरा शरीफ के साबिक सज्जादा नशीन हुजूर वारिसे पंजतन हजरत सैयद शाह मोहम्मद याहिया हसन मियां साहब रहमतुल्ला अलेह के उर्स की निस्बत से मुनाकिद की गई । कादरी जीलानी फाउंडेशन के सचिव रेहान रजा खां ने जानकारी देते हुए बताया कि मौलाना सैयद मोहिउद्दीन साहब कादरी जिलानी फाउंडेशन के सदर और सरपरस्त हैं।
उन्होंने बताया कि इस फाउंडेशन का मकसद शिक्षा समाज सुधार और जनकल्याण के काम करना है। उन्होंने आवाम के लिए संदेश दिया कि लोग बुजुर्गों के नक्शे कदम पर चलें और अच्छी शिक्षा प्राप्त करने के बाद अपने शहर रामनगर उत्तराखंड और भारत का नाम रोशन करें। वही इस मुबारक मौके पर ओलामा की उपस्थिति में और सभी क्षेत्रवासियों के साथ शहर व पूरे मुल्क के लिए खुसूसी दुआ की गई। जिसमें काशीपुर से अल्लामा मौलाना मुफ्ती जुल्फिकार खां नईमी साहब, मुरादाबाद से मौलाना आकिल राजा, रामनगर काज़ी ए शहर गुलाम मुस्तफा नईमी साहब, अल्लामा मौलाना मोहम्मद फरमान बरकाती साहब कदीमी मस्जिद, मुफ्ती मोहम्मद सलीम साहब, हाफिज ओ कारी मौलाना गुलशेर साहब, हाफिज ओ कारी मोहम्मद फारुख साहब, मौलाना हमजा साहब, मौलाना कारी फुरकान साहब, मौलाना मोहम्मद नफीस साहब, वसीम खां,दानिश सिद्दीकी, उस्मान, ज़की खां,रऊफ अली खां,फैजान सैफी, आदि लोग मौजूद रहे।