बाल वाटिका प्ले हाउस के नन्हे मुन्ने बच्चो साथ रंगारंग एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ बाल वाटिका प्ले हाउस ने बनाया अपने प्रथम वार्षिकोत्सव
काशीपुर घास मंडी में अग्रवाल के पास स्थित बाल वाटिका प्ले हाउस द्वारा अपना प्रथम वार्षिकोत्सव अग्रवाल सभा में मनाया गया जिसके अंतर्गत स्कूल के प्रबंधक राजेंद्र मोहन मेहरोत्रा , अमिता मेहरोत्रा मुख्य अतिथि सुभाष चंद्र शर्मा नमिता पंत एवं वरिष्ठ अतिथि में कंचन अग्रवाल बाल वाटिका स्कूल के प्रिंसिपल अनुजा अग्रवाल ने मां शारदे को नमन कर दीप प्रज्वलन किया और बाल वाटिका प्ले हाउस के नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम किए गए जिसके अन्तर्गत (सरस्वती वंदना, बम बम भोले, राम स्तुति, नन्ना मुन्ना राही, यह तो सच है कि भगवान है )
इन्हीं कार्यक्रमों के साथ चेयरमैन सर द्वारा प्री नर्सरी नर्सरी के साथ-साथ शिक्षा के नए सत्र 2023-24 अप्रैल से L.K.G क्लास का शुभारंभ करने की घोषणा की साथ ही अभिभावकों का आभार व्यक्त कर और बेहतर शिक्षा प्रदान करने का आश्वासन व्यक्त किया तथा इसी के साथ नेता जी सुभाष चन्द्र बोस स्कूल के प्रधानाचार्य एवं पंकज अग्रवाल उपस्थित रहे।