नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य की प्रेस कॉन्फ्रेंस सरकार को घेरा

Advertisements

नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य की प्रेस कॉन्फ्रेंस सरकार को घेरा

देहरादून

 

Advertisements

नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने की प्रेस वार्ता

 

इस दौरान कांग्रेस विधायक प्रीतम सिंह, ममता राकेश, अनुपमा रावत सहित कई विधायक रहे मौजूद

 

वित्त वर्ष 2023-24 बजट पर सरकार को जमकर घेरा

 

कार्यमंत्रा समिति में 5 दिन का बजट सत्र तय हुए था, लेकिन समय से पहले ही सत्र को समाप्त कर दिया जाता है

 

सत्र के दौरान नियमो की अनदेखी का लगाया आरोप- नेता प्रतिपक्ष

 

सरकार नही चाहती की प्रदेश के ज्वलंत मुद्दों पर विपक्ष अपनी आवाज बुलंद कर सके- नेता प्रतिपक्ष

 

पूर्व बजट में सरकार द्वारा जो धनराशि विभागों की दी गई उसका केवल 40% ही खर्च हो पाया जोकि अपने आप में दुर्भाग्यपूर्ण है- नेता प्रतिपक्ष

 

सरकार को विकास कार्यों से कोई सर्वोकार नही है- नेता प्रतिपक्ष

 

आज प्रदेश में नौकरीशाही पूरी तरह से बेलगाम हो चुकी है- नेता प्रतिपक्ष

 

राज्य में आय के संसाधन कैसे जुटाए जाए इसका कोई रोडमैप सरकार के पास नहीं है- नेता प्रतिपक्ष

 

नकल विरोधी कानून लाकर सरकार ने युवाओं की आवाज को दबाने का काम किया है- नेता प्रतिपक्ष

 

हिमाचल, राजस्थान, छत्तीसगढ़, पंजाब में जब पुरानी पेंशन लागू हो सकती है तो उत्तराखंड राज्य में क्यों नहीं करना चाहती सरकार- नेता प्रतिपक्ष

 

अंकिता हत्याकांड में माता पिता की सीबीआई जांच के मांग के बाद भी सरकार जांच करवाने से पीछे हट रही है- नेता प्रतिपक्ष

 

विधायको का निलंबन पर आदेश चौहान का प्रस्ताव पर संज्ञान न लिया जाना साफ दर्शाता है पीठ से जो संरक्षण हमे मिलना चाहिए था वो नही मिला

 

297/01 की धारा के तहत जिस भी विधायक का निलंबन किया जाता है उसका नाम बोला जाता है, लेकिन विधानसभा स्पीकर ने सदन के नियमो के विपरीत करवाई की

 

कार्यसंचलन में विधानसभा स्पीकर ने नियम का उल्लघंन किया

 

इस वर्ष बजट में पर्यटन, सिंचाई, लोक निर्माण विभाग सहित कई विभागों के बजट को कम कर दिया गया, तो क्यों सरकार अपनी पीठ थप थापने का काम कर रही है- प्रीतम सिंह, विधायक

 

सरकार के लिए गैरसैंण गैर हो चुकी है- प्रीतम सिंह

 

कार्यसंचालन नियमावली के विरुद्ध सदन को चलाने का काम किया गया- प्रीतम सिंह

 

13 मार्च को सत्र शुरू होने से पहले 12 मार्च कार्यमंत्रणा की बैठक में 13 और 14 मार्च का कार्य तय किया गया, लेकिन 15 मार्च को सत्र शुरू होने से पहले कार्यमंत्रा की बैठक में विपक्ष को नही बुलाया जाता, जोकि नियमो के विरुद्ध है- नेता प्रतिपक्ष

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *