राष्ट्र हित में स्वयंसेवी निभाए अग्रणी भूमिकाःबी.एम.पाण्डे
मोहम्मद कैफ खान
रामनगर यह बात बौद्धिक सत्र में तल्ला सल्ट महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.बी.एम.पांडे ने शिविरार्थियों से कही।जीजीआईसी रामनगर में पीएनजी महाविद्यालय के रासेयो के विशेष शिविर में बतौर मुख्य अतिथि प्रो.पाण्डे ने अपने छात्र जीवन के बारे में, शिक्षा के महत्व और अपना सफल भविष्य कैसे बनाएं इस विषय पर चर्चा करते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना के विवेकानंद और इंदिरा गांधी अवार्ड के विषय में विस्तृत जानकारी दी।उन्होंने शिविरार्थियों को ‘काम ऐसा करो कि पहचान बन जाए, हर कदम ऐसा रखो कि निशान बन जाए’का सन्देश देकर राष्ट्र हित में अग्रणी भूमिका निभाने की अपील की। शिविर के पांचवें दिन रामनगर महाविद्यालय के स्वयंसेवियों ने जनजागरूकता अभियान चलाया।सभी शिविरार्थियों ने खताड़ी,चोरपानी एवम कानिया गांव में मतदान के विषय में जनमानस को जागरूक किया।उन्होंने लोकतंत्र में निर्वाचन की भूमिका एवं इसके महत्व के बारे में परिचर्चा की। विधायक प्रतिनिधि जे.एस.बिष्ट ने शिविरार्थियों को जीवन में स्वच्छता का महत्व और वर्तमान में हो रहे रामनगर में जी -20 के कार्यों पर चर्चा की।शंकरपुर के ग्राम प्रधान इमरान ने शिविरार्थियों के कार्यों की प्रशंसा की।राजकीय महाविद्यालय मालधन चौड़ के राष्ट्रीय सेवा योजना के वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ. मनोज कुमार व डॉ. खेमकरण सोमन ने राष्ट्रीय सेवा योजना के लक्ष्यों एवं उद्देश्यों पर प्रकाश डाला।मंच संचालन स्वयंसेवी अंकित पन्त ने किया।वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी प्रो.जे.एस.नेगी ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।