कार्यवाही न होने पर पीड़िता ने एस एस पी से लगाई गुहार
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : गम्भीर धाराओं में मुकदमा दर्ज होने के बाद भी अभियुक्तों की गिरफ्तारी नही होने से परेशान पीड़िता ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से कार्यवाही कराये जाने की गुहार लगायी है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गोपीवाला निवासी विकांशुल (मोना) पत्नी अमित ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र भेजकर कहा है कि उसने अपने पति व 7 अन्य लोगो के खिलाफ विभिन्न गम्भीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था। पीड़िता का कहना है कि इस मामले में उसके धारा 164 के अंतर्गत बयान हो चुके हैं और उसके द्वारा बयानों में भी उक्त घटना की पुष्टि की जा चुकी है लेकिन सब कुछ होने के बाद भी कोतवाली पुलिस इस मामले के अभियुक्तों को गिरफ्तार नहीं कर रही न ही अभियुक्तों द्वारा न्यायालय में हाज़िर होकर कोई जमानत की कार्यवाही की जा रही है। पीड़िता का कहना है कि उक्त लोग उसपर जबरन फैसले का दबाव बना रहे हैं जिसकी वजह से वह बेहद परेशान है।पीड़िता का ये भी आरोप है कि उक्त लोग उसको जान से मार सकते हैं। पीड़िता ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से कार्यवाही कराये जाने की गुहार लगायी है।