कांग्रेस का सत्याग्रह
प्रदेश उपाध्यक्ष उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी आर्येन्दर शर्मा ने सेलाकुई में एक प्रेस वार्ता की। जिसमें कि उन्होंने कहा कि कांग्रेस द्धारा पूरे देश में सत्याग्रह चलाया जा रहा है उन्होंने मीडिया से कहा कि आज तक जिस मामले में किसी को सज़ा नहीं हुई उस मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को 2 साल की सज़ा सुनाई गई है. यह न्यायपालिका का निर्णय है और हम इसका सम्मान करते हैं. लेकिन संसद में अडानी के घोटाले पर राहुल के दिये गए भाषण के ठीक 9 दिन के बाद उनके खिलाफ मानहानि के मामले को फिर से शुरू किया जाता है. इतना ही नहीं, माननीय न्यायालय का फैसला आने के 24 घंटे के भीतर ही राहुल गांधी को संसद से डिस्क्वालिफाई करने का फरमान जारी होता है और बंगला खाली करने का नोटिस भी मिलता है. ये सब महज कोई इत्तेफ़ाक नहीं बल्कि भाजपा की दमनकारी नीतियों का एक जीता जागता उदाहरण है. इसके अलावा केंद्र सरकार अपने ‘परममित्र’ अडानी को बचाने के लिए लोकतंत्र का गला घोंट रही है। राहुल गांधी ने संसद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इसी को लेकर प्रश्न किया था -बताइये शेल कंपनियों में 20 हज़ार करोड़ रुपये किसके हैं राहुल गांधी के तीन-तीन बार अनुरोध के बावजूद भी उन्हें संसद में बोलने नहीं दिया गया. केंद्र में बैठी सरकार इस बात को जानती थी कि यदि राहुल संसद में बोलेंगे तो प्रधानमंत्री और अडानी के रिश्तों का पर्दाफाश हो जाएगा. वही आइए जानते हैं क्या कहना है कांग्रेस कमेटी के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं कोषाध्यक्ष आर्येनदर शर्मा का