भाजपा एम एल सी ने किया हेल्थ ए टी एम का शुभारंभ
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : भाजपा नेता और विधानपरिषद सदस्य जयपाल सिंह व्यस्त नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर हेल्थ ए टी एम और पोषण पुनर्वास केंद्र का उदघाटन किया है।इस दौरान उन्होंने बिना किसी भेदभाव के सभी वर्ग के लोगों को इसका लाभ मिलने की बात कही है।
शनिवार को नगर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पँहुचे भाजपा के वरिष्ठ नेता और विधान परिषद सदस्य जयपालसिंह व्यस्त ने हेल्थ ए टी एम और पोषण पुनर्वास केंद्र का शुभारंभ किया । इस दौरान उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि किसी कार्य के लिए एक सकारात्मक सोच का होना बहुत ज़रूरी है, कमियां निकालने के स्थान पर हमें सुझाव देना चाहिए ताकि उन कमियों को दूर किया जा सके।एक दूसरे के लिए सहयोग की भावना से हम सब को कार्य करना चाहिए क्योंकि हम सहयोगी हैं।उन्होंने हेल्थ ए टी एम की बात करते हुए कहा कि इससे 14 रोगों की जांच रिपोर्ट 2 मिनट में मिल जाएगी और लोगो को इससे काफी हद तक जाच में मदद मिलेगी उधर पोषण पुनर्वास केंद्र से 0 से 5 साल तक के बच्चों को भर्ती कर ऐसे बच्चों का इलाज किया जा सकेगा जो बच्चे कुपोषण का शिकार हैं। विधानपरिषद सदस्य ने अपने संबोधन में कहा कि ये योजना किसी खास जाति धर्म और वर्ग के लिए नही हैं बल्कि पूरी इंसानियत के लिए हैं और इसी को सबका साथ सबका विकास कहा जाता है। इस मौके पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ मिलिंद गर्ग, उप मुख्य चिकित्सा धिकारी सुनील कुमार दोहरे,चिकितसाधीक्षक डॉ राजपाल सिंह, डी सी पी एम चन्द्रशेखर, खण्ड विकास अधिकारी सुरेश चंद्र वर्मा,तथा भाजपा के जिला उपाध्यक्ष सतपाल सिंह, मंडल अध्यक्ष मनोज कुमार,शिवेंद्र गुप्ता, कमलेश कुमार, राजपाल सिंह कश्यप, जाकिर हुसैन, किफ़ायतुल्ला खान आदि अनेक लोग तथा समस्त स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।